रिपोर्ट- ज्योति यादव
डोईवाला – आज गौहरीमाफी में सराब के खिलाफ अनशन पर बैठे ब्रह्मचारी जय दास के द्वारा आज उनका अनशन में तहसील दार ऋषिकेश के द्वारा जूस पिला कर तुड़वाया गया । इस उपलक्ष्य पर ब्रह्मचारी जय दास जी द्वारा क्षेत्र के युवाओं को नशा मुक्ति क्षेत्र बनाने पर जोर दिया । कांग्रेस पार्टी के सचिव भगवती प्रसाद सेमवाल ने कहा कि आज के नवयुवक को सराब बन्दी पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए शादियों में भी लोगों को नशा मुक्ति के खिलाफ प्रेरित करना चाहिए ताकि बच्चों के नसें से बचाया जा सके साथ सभी को नशे से दूर रहना चाहिए ।
काफी संख्या में ग्रामीण बहां ब्रह्मचारी के सपोर्ट में उनके मनोबल बढ़ाने के लिए उनके साथ थे निम्न उपस्थित प्रधान रोहित नौटियाल, खुशाल सिंह राणा, पुनीत उनियाल, रवि रावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।