रिर्पोट–ज्योति यादव
Boycott Among BJP Workers : डोईवाला विधानसभा चुनाव अबकी बार नही होगा आसान, आज शाम जैसे ही डोईवाला विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के रूप में दीप्ति रावत का नाम आते ही सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं में बाहरी प्रत्याशी उतारने को लेकर भाजपा के दावेदारों और पदाधिकारियों का गुस्सा फूट पड़ा उन्होंने दून जायका मे मीटिंग कर बाहरी का सामूहिक विरोध जताया।
Boycott Among BJP Workers : बाहरी प्रत्याशी उतारा तो सभी अपने पद से सामूहिक रूप से इस्तीफा
मंडल अध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि अगर बाहरी प्रत्याशी उतारा गया तो सभी बीजेपी पदाधिकारी अपने पद से सामूहिक रूप से इस्तीफा देगे। भाजपा नेता अमित शाह ने भी बाहरी प्रत्याशी उतारने पर अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही। सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से कल स्थानीय दावेदार का नामांकन पत्र दाखिल कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषण की।
Boycott Among BJP Workers : इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री करण सिंह बोहरा, प्रत्याशी दावेदार सौरभ थपलियाल भाजपा नेता धीरेंद्र पवार, रामेश्वर लोधी, ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, संजीव सैनी,रोहित छेत्री, सोनू गोयल, सुमित लोधी, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, मनीष नेगी, अनुज जोशी, पूर्व प्रधान परविंदर सिंह, अभिषेक लोधी, विशाल खेत्री आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।