ज्योति यादव,डोईवाला। बूथ सशक्तिकरण अभियान की समीक्षा व सरल एप और मन की बात कार्यक्रम विषयक डोईवाला विधान सभा की बैठक भानियावाला में नरेंद्र सिंह नेगी मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट ने बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत जल्द से जल्द बूथों पर बैठक कर बूथ समितियों के निर्माण हेतु निर्देशित किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसकी शक्ति केंद्र से लेकर बूथ और पन्ना प्रमुख तक की कार्ययोजना रहती है।
जिला महामंत्री दीपक धमीजा ने डोईवाला विधानसभा के हर मंडल में बूथ सशक्तिकरण के अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की।
मन की बात कार्यक्रम जिला संयोजक पंकज शर्मा ने आगामी मन की बात कार्यक्रम को सभी बूथों पर करवाने व डाटा प्रबंधन समिति जिला संयोजक मनोज ध्यानी ने सरल एप् को ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं से इंस्टाल करवाने हेतु हर शक्ति केंद्र पर एक सरल ऐप इंस्टॉल कराने वाले कार्यकर्ता बनाने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में मंडल अध्यक्ष रानीपोखरी अरुण शर्मा , मंडल अध्यक्ष बालावाला प्रशांत खरोला , मंडल अध्यक्ष माजरी प्रताप सिंह बस्सी, जिला मंत्री दिनेश सजवान, महामंत्री रविंद्र बेलवाल, मनमोहन नौटियाल मंडल, आदेश पंवार , मंडल आईटी संयोजक हरविंदर सिंह, सुंदर लोधी , बॉबी शर्मा , अनूप डोभाल, महिपाल कृषाली , सुभाष रावत , महेंद्र पंवार , ललित जायसवाल , गणेश रावत , पंकज रावत आदि उपस्थित रहे ।