Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बॉलीवुड एक्टर सलमान को देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार, इंस्पेक्टर बनकर करता था ठगी।

देहरादून: की पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र से ठगी का एक मामला सामने आया है। इस मामले को देखते हुए सभी से अपील है कि कृपया अपनी सुरक्षा स्वयं करें। खासकर वृद्ध लोग। जब कभी भी घर से बाहर निकलें तो कम से कम सोने के आभूषण पहनकर निकलें क्योंकि हो सकता है आपका कोई पीछा कर रहा हो। जी हां पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने बंजारावाला में शिक्षिका से गहने ठगने वाले ऐसे ही आरोपी को मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी मिली है कि आऱोपी बॉलीवुड समेत कई छोटे मोटे धारावाहिक में एक्टिंग कर चुका है औऱ ईरानी गैंग से जुड़ा हुआ है जो दून में वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। वहीं इसका एक साथी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

पुलिस वाला बनकर 3 दिसंबर को दिया था लूट को अंजाम

बता दें कि पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के बंजारावाला में बीते 3 दिसंबर को बंजारावाला निवासी विमला देवी दुर्गा मंदिर में पूजा करने के लिए आई थीं। जैसे ही वो घर के लिए निकली तो दो बदमाश बाइक में आए। एक उनके साथ पैदल चलने लगा और जबकि दूसरा बाइक से पीछा करने लगा है। एक बदमाश ने शिक्षिका महिला को कहा कि वो पुलिस वाला है और उसकी ड्यूटी सुरक्षा में लगी है तो वो इसलिए अपने गहने निकला कर उसे दे दे। महिला ने सोचा वो पुलिसवाले हैं और इसी झांसे में आकर वृद्ध महिला ने चेन और कड़े उतार कर आरोपियों को दे किए। इसके बदले उन्होंने महिला को कागज का टुकड़ा दे दिया। शातिर ने बुजुर्ग के गहने अपने साथी को दिए और दोनों अपनी पल्सर बाइक पर फरार हो गए।

फ्लाइट से मुंबई से देहरादून आए थे आरोपी

पुलिस को शिकायत मिलने के बाद एसएसपी के आदेश पर टीमों का गठन किया गया। रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टॉप और तमाम जगहों पर सीसीटीवी चैक किए गए। अभियुक्त जाकिर के फ्लाईट से जौलीग्रान्ट आने और  वहाँ से घटनास्थल पर पहुँचने की की पुष्टि हुई। टीमों ने कडी़ मशक्कत के बाद दो आरोपियों के नंबर निकाले। पुलिस ने नंबरों की सीडीआर निकाली तो जानकारी मिली कि एक आरोपी जाकिर घटना के दिन मुम्बई से जौलीग्रान्ट आया था औऱ दूसरा आरोपी इकबाल देवबन्द से वहां आया और दोनों ने देहरादून आकर बंजारावाला में घटना को अंजाम देकर वापस देवबन्द चले गये, जहां से अगले दिन जाकिर उर्फ सलमान उर्फ एक्टर चण्डीगढ गया और वहां से फ्लाईट लेकर मुम्बई चला गया। पता चला कि जाकिर उर्फ सलमान एक्टर है।

आरोपी ने कई टीवी धारावाहिकों के साथ दो हिंदी फिल्मों में भी छोटे-छोटे रोल किए हैं

दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पटेलनगर कोतवाली से एक टीम मुम्बई भेजी गई। टीम ने अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए ईरानी मौहल्ला मुम्बई में जाकर मैनुवली कार्य करने पर पता लगाया कि घटना के दिन जाकिर अपने घर पर मौजूद नहीं था और घटना के बाद ही वह घर पर आया है. जानकारी मिली कि यह ईरानी गैंग के मुख्य अपराधी है। 15 दिसंबर को पुलिस ने जाकिर को गिऱफ्तार किया औऱ मुम्बई की सम्बन्धित न्यायालय से ट्रान्जिट रिमाण्ड लेकर देहरादून लाया गया। आरोपी ने कई टीवी धारावाहिकों के साथ दो हिंदी फिल्मों में भी छोटे-छोटे रोल किए हैं।

दोनों आरोपी अन्तर्राज्यीय गैंग ईरानी गैंग के सदस्य

पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि यह बहुत शातिर अन्तर्राज्यीय गैंग है, जो ईरानी गैंग के नाम से जाना जाता है। यह गैंग देश के सभी प्रान्तों में फ्लाइट से जाकर इस प्रकार धोखाधडी की घटनाओं को अंजाम देते हैं औऱ अपना नंबर बंद कर देते हैं ताकि पुलिस की पकड़ में ना आएं।। ईरानी गैंग के इस मुख्य अभियुक्त जाकिर उर्फ सलमान एक्टर को देहरादून लाकर पूछताछ कर गैंग के अन्य आरोपियों की जानकारी ली जा रही है।

नाम पता अभियुक्त –
सलमान जाफरी उर्फ जाकिर अली जाफरी उर्फ एक्टर पुत्र फिरोज मूलनिवासी वार्ड नंबर 15 ईरानी मोहल्ला बुराड जिला शाहदोल मध्य प्रदेश हाल निवासी मकान नंबर 311 ओम श्री जय अंबे सोसायटी ओशिवारा थाना ओशिवारा जोगेश्वरी मुंबई उम्र 41 वर्ष। जानकारी मिली है कि इससे पहले भी जाकिर उर्फ  सलमान पुलिस इंस्पेक्टर बनकर कई ऐसी ही घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

पुलिस टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम

1-  श्वैता चौबे, पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून
2- अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर जनपद देहरादून
3- प्रदीप राणा, थाना प्रभारी पटेलनगर जनपद देहरादून
4- उप निरीक्षक नवीन जोशी, थाना पटेलनगर
5- उप निरीक्षक प्रमोद खुकशाल थाना पटेलनगर
6- उप निरीक्षक जगत सिंह थाना पटेलनगर
7- उप निरीक्षक सुरेश थाना पटेलनगर
8- हे0का0प्रो0 राजकुमार थाना डोईवाला
9- कानि0 जितेन्द्र थाना पटेलनगर
10- कानि0 चमन थाना पटेलनगर
11- कानि0 आशिष राठी थाना पटेलनगर
12- कानि0 राकेश पवाँर थाना पटेलनगर
13- कानि0 इकबाल थाना पटेलनगर
14- कानि0 रविन्द्र टम्टा थाना डोईवाला

Exit mobile version