Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आज  से टिहरी झील में फिर से शुरू हुई बोटिंग

Dehradun – Only a few days have passed since the unlock process started in the state. At the same time, permission has also been given by the state government to visit tourist places including markets, shops. For your information, let us tell you that from today the operation of speed and normal boats has started in the famous Tehri lake of the state. At the same time, Tehri lake tourists are reaching for boating. It is worth noting that people associated with the Boat Union performed milk Abhishek in Tehri Lake before starting the operation of Boto. At the same time, people coming for boating in the lake will have to compulsorily bring the Covid negative report 72 hours before and at the same time, tourists will have to sit on 50 percent of the seats of boating capacity along with physical distance.

देहरादून – प्रदेश में अनलॉक प्रकिया को शुरु हुए कुछ ही दिन बीते है । वहीं राज्य सरकार की ओर से बाजार, दुकान सहित पर्यटक स्थलो में भी घूमने की छूट भी दे दी गई है । आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि आज से प्रदेश की प्रसिद्ध टिहरी झील में आज से स्पीड और सामान्य बोटो का संचालन शुरू हो गया है, टिहरी झील में पर्यटक बोटिंग के लिए पहुच रहे है । गौर करने वाली बात यह है कि बोट यूनियन से जुड़े लोगों ने बोटो का संचालन शुरू करने से पहले टिहरी झील में दुग्ध अभिषेक किया। वहीं झील में बोटिंग करने आ रहे लोगो को 72 घंटे पूर्व की कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रूप से साथ लानी होगी और साथ ही शारीरिक दूरी के साथ ही बोटिंग क्षमता की 50 फीसदी सीटों पर ही पर्यटकों को बैठाना होगा।

Exit mobile version