उत्तराखंड
आज से टिहरी झील में फिर से शुरू हुई बोटिंग
देहरादून – प्रदेश में अनलॉक प्रकिया को शुरु हुए कुछ ही दिन बीते है । वहीं राज्य सरकार की ओर से बाजार, दुकान सहित पर्यटक स्थलो में भी घूमने की छूट भी दे दी गई है । आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि आज से प्रदेश की प्रसिद्ध टिहरी झील में आज से स्पीड और सामान्य बोटो का संचालन शुरू हो गया है, टिहरी झील में पर्यटक बोटिंग के लिए पहुच रहे है । गौर करने वाली बात यह है कि बोट यूनियन से जुड़े लोगों ने बोटो का संचालन शुरू करने से पहले टिहरी झील में दुग्ध अभिषेक किया। वहीं झील में बोटिंग करने आ रहे लोगो को 72 घंटे पूर्व की कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रूप से साथ लानी होगी और साथ ही शारीरिक दूरी के साथ ही बोटिंग क्षमता की 50 फीसदी सीटों पर ही पर्यटकों को बैठाना होगा।