
ज्योति यादव,डोईवाला। शनिवार सुबह एक बार फिर ऐसी घटना देखने को मिली, जिसमें सभी रिश्ते नाते अपनी मर्यादाओं को लांगते नजर आए। एक बहन अपने भाई की, बेटी अपनी की मां की और अन्य कई पवित्र रिश्ते एक दूसरे के खून के प्यासी हो गए है।
दरहसल, आज के समय में लोग रिश्तों को तवज्जो देने की बजाय पैसों को ज्यादा महत्व देते हैं और जिसकी खातिर कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला शनिवार को डोईवाला के केशवपूरी में देखने को मिला, जहा भूमि के टुकड़े की खातिर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
मारपीट में शामिल दोनों ही पक्ष के लोग एक दूसरे से आपसी संबंध रखते थे लेकिन बावजूद इसके भी रिश्तो का कोई लिहाज ना करते हुए उन्होंने जमीन की खातिर एक दूसरे को खूब पीटा, जिसमे दोनों ही पक्ष के लोग पूरी तरह घायल हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन के इस मामले को लेकर पहले भी दोनों पक्षों में कई बार कहा सुनी और नोकझोंक हुई है। लेकिन पानी सर के ऊपर से तब उतरा जब एक पक्ष में इतना गुस्सा भर गया कि वह हत्या तक करने को उतावले हो गए और चाकू, घन, सबल, डंडा आदि को लेकर मारपीट करने पहुंचे गए।
शिकायतकर्ता विनय कुमार ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया और बताया की उसकी बहन एवं उसके परिवारवाले द्वारा जमीन को लेकर पहले भी कई बार कहा सुनी करी गई। परंतु हद तो तब हो गई जब उनके द्वारा चाकू से प्रहार किया गया।
बताया की केशवपुरी निवासी धर्मवीर द्वारा उनपर चाकू से हमला कर उनकी जानलेने की कोशिश की गई। साथ ही शिव शंकर, हरी शंकर, खुशबू, नंदनी द्वारा भी घन, सबल, डंडा आदि की सहायता से जानलेवा हमला किया गया।
जिसमें उनको उनकी माता असमी देवी, राम खैर, समेत उनके कई परिजनों घायल हुए है। जिसमे उन्हें कई घाव और टांके आए है।