Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

भाईचारा बढ़ाने को किया रक्तदान शिविर का आयोजन

देहरादून। आजाद ग्रुप के संस्थापक आसिफ कुरैशी के जन्मदिन के मौके पर आजाद ग्रुप के सदस्यों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें ग्रुप के मुख्य साथियों ने रक्तदान किया।
इस मौके पर आसिफ कुरैशी ने कहा कि देहरादून में जहां कहीं भी रक्तदान की जरूरत होगी आजाद ग्रुप ब्लड दान करेगा। आजाद ग्रुप रक्तदान देने सहित शहर के हर कोने कोने तक असहाय लोगों की सहायता करने के लिए हमेशा से तत्पर रहा है वह आगे भी तत्पर रहेगा वह देहरादून में आजाद ग्रुप द्वारा हमेशा से भाईचारे को लेकर आगे आया है। इस मौके पर वचन लिया कि इंसानियत को जिंदा रखने के लिए हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब भाई-भाई इस नारे को जिंदा रखने के लिए हम भाईचारे की मिसाल के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और आगे भी भाईचारे पर काम करते रहेंगे। शिविर का मकसद है किसी भी धर्म के व्यक्ति के लिए अगर रक्त की जरुरत होगी तो उसे हर हाल में दिया जाएगा। शिविर में कहा कि हिंदू मुस्लिम की जो बीच आजकल टकराव चल रहा है वह खत्म हो और भाईचारा बना रहे हमारा रक्त किसी हिंदू भाई के काम आए और किसी हिंदू भाई का रक्त किसी मुस्लिम भाई के काम आए। आसिफ कुरैशी ने कार्यक्रम में आए हुए जन्मदिन के मौके पर सभी साथियों का आभार जताया। इस मौके पर
नदीम चौधरी, सलमान खान, अंकित, दानिश खान, सलमानी, अमन कुमार प्रजापति, जाबिर उर्फ किंग खान, सलमान पठान मन्नी, शाहरुख खान, समीर, साजिद पठान, कादिल कुरैशी, नदीम कुरैशी, अदनान खान, ब्रजपाल राहुल, अंकित, आमिर कुरैशी आदि ने रक्तदान किया।

Exit mobile version