Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोइवाला महाविद्यालय में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन !

Blood donation camp organized in Doiwala college.

ज्योति यादव,डोईवाला: शहीद दुर्गा मल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं एनसीसी 29 यू० के० बटालियन के संयुक्त तत्वाधान में थैलेसीमिया एवं हीमोग्लोबिनोपैथी के मरीजों हेतु स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ब्लड बैंक हिमालयन हॉस्पिटल संघटक इकाई, स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौली ग्रांट देहरादून के संयोजन से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ एसके कुड़ियाल ने भी रक्तदान किया ।कार्यक्रम के संबंध में छात्र छात्रों में उत्साह नजर आया। कोराना काल के पश्चात महाविद्यालय में पहली बार इस कार्यक्रम का आयोज किया गया। रक्तदान शिविर में NSS कार्यक्रम अधिकारी डा०अंजली वर्मा एवं डॉ एस के कुड़ियाल,एनसीसी की सीटीओ डा० बल्लरी कुकरेती ने छात्र-छात्राओं व स्वयं सेवियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। प्रभारी प्राचार्य डॉ डीएन तिवारी ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया व कहा कि रक्तदान अत्यंत आवश्यक है क्योंकि रक्त केवल मानव शरीर में ही बन सकता है। हिमालय हॉस्पिटल से डॉक्टर केसी जोशी, डॉक्टर आयुषी, पंकज बहुगुणा, संजय मनवाल टीम में सम्मिलित थे। महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ आर एस रावत, डा०दीपा शर्मा, डॉक्टर डॉ राखी पंचोला, डॉ राकेश जोशी, डॉ प्रतिभा बलूनी,डॉ आशा रोंगाली व स्वयंसेवी अर्चित गौतम, गौरव, सुरेखा, पवन तिवारी,एनएसएस प्रकोष्ठ से बृजमोहन, कृष्णानन्द गोस्वामी,शोभा गोस्वामी,सुनील नेगी व जितेंद्र नेगी भी उपस्थित रहे|

Exit mobile version