ज्योति यादव,डोईवाला। आर्यन हॉस्पिटल डोईवाला में रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन परिवर्तन चेरिटेबल सेंटर द्वारा किया गया।
आर्यन हॉस्पिटल के एम. डी डॉक्टर नागर ने बताया कि रक्तदान महादान है, इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है।
शाम तक चले रक्तदान शिविर में 40 लोगो ने प्रतिभा लिया जिसमें से 36 यूनिट रक्तदान हुआ, इस अवसर पर नगर के समाजसेवियों सहित डोईवाला कोतवाली के थाना प्रभारी राजेश शाह ने भी अपना रक्तदान किया, साथ ही डोईवाला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित अनियाल, करतार नेगी, सावन राठौर, शुभम , गौरव, डॉ नवीन, डॉ शीनम, प्रिंस, सतीश शर्मा, मनीष, प्रदीप,विशाल, विक्की, अनूप, आदि ने अपना रक्तदान किया।
इस दौरान परिवर्तन चेरिटेबल ब्लड सेंटर से विकास,संदीप,रिया, संभूल, अमन आदि ने अपना सहयोग दिया।
साथ ही डॉक्टर पुनीत, डॉक्टर भावना, डॉक्टर शामी अलाम आदि भी मौजूद रहे।