ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला सामाजिक समरसता एवं न्याय सप्ताह के अंतर्गत अल्पसंख्यक मोर्चा और जिला युवा मोर्चा के द्वारा ऋषिकेश रोड गुरुद्वारा लंगर हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 16 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा ने कहा कि रक्तदान महादान है इसलिए समय समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए।
अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष सतीश सिंह ने कहा कि दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है। परिवर्तन चैरिटेबल ब्लड सेंटर ऋषिकेश के डॉ संदीप चौधरी व डॉ दीपा चौधरी ने कहा की नियमित रूप से रक्तदान आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है, जो दिल और सेहत के लिए अच्छी होती है।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री करण वोहरा, जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, चंद्रभान पाल, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, अवतार सैनी, डॉ बी एस सोढ़ी, रविंद्र बेलवाल, भारत गुप्ता, लक्ष्मी गुरुंग आदि मौजूद रहे।