ज्योती यादव, डोईवाला। बुधवार को एक मदद ब्लड ग्रुप समिति व नेहरू युवा केंद्र संगठन देहरादून द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन भानियावाला स्थित उत्तरांचल एंटरप्राइजेज में किया हुआ। जिसमे परिवर्तन ब्लड बैंक द्वारा रक्त किया गया। जिसमे युवाओं ने 20 यूनिट रक्त का दान किया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ निवर्तमान सभासद ईश्वर रौथान ने किया। उन्होंने कहा की रक्त को मशीन से नही बनाया जा सकता है यह सिर्फ मानव शरीर से ही निकला जा सकता है। उन्होंने कहा की रक्त ही एक मात्र ऐसी चीज है जिसमे व्यक्ति को यह पता नही की यह किस धर्म का किस जाति का है। अधिवक्ता शाकिर हुसैन ने कहा की हर व्यक्ति को हर तीन माह में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। जिससे ही देश में ही रही रक्त की कमी को दूर किया जा सके और किसी भी व्यक्ति की मृत्यु रक्त की कमी से न हो इस लिए एक मदद ब्लड ग्रुप समिति हर तीन माह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।
समिति के सचिव आसिफ हसन ने बताया की गर्मियों के समय ब्लड बैंको में रक्त की कमी हो जाती है जिसके लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्तदान हमारे करने से हमारे शरीर की कई बीमारियो दूर होती है। हमारी समिति रक्तदान करने के साथ साथ रक्तदान करने के लिए भी प्रेरित करती है। वही समिति के सचिव आसिफ हसन ने 17 वी बार व समिति के सदस्य कमाल अहमद ने 23 वी बार रक्तदान किया।
रक्तदान करने वालो ने शाकिर हुसैन, शाकिब अली, लक्ष्मण सिंह, शाहबान शाह, बिलाल अहमद, मोहमद शाद, राजा अली, सलमान खान,सागर सिंह, रोहित कुमार, गुलाब शाह, शिखर वर्मा, कुलदीप आदि ने रक्तदान किया। मोके पर मेहरबान शाह, शाहदाब हसन, इमरान, रफत अली, परिवर्तन ब्लड बैंक से अमन, राहुल पटेल, रिया रावत, स्वाति आदि रहे।