Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में धमाका ,55 की मौत ,150 घायल

At least 55 people were killed and more than 150 injured, mostly women, in a bomb blast near a school on Saturday (May 8) in the Shia-dominated western part of Afghanistan's capital, Kabul. The Taliban have condemned the attack targeting civilians and denied their involvement in it. Interior Ministry spokesman Tariq Ariyan said that the injured were evacuated through ambulances from a blast near the Syed al-Shahda school located in the Shia-dominated Dasta-e-Barchi area.

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के शिया बहुल पश्चिमी हिस्से में शनिवार (8 मई) को एक स्कूल के नजदीक हुए बम धमाके में कम से कम 55 लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक घायल हो गए, जिनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं। तालिबान ने नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए हमले की निंदा की है और इसमें अपना हाथ होने से इनकार किया है। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियान ने बताया कि शिया बहुल दस्त-ए-बारची इलाके में स्थित सैयद अल-शाहदा स्कूल के नजदीक हुए धमाके के स्थान से एंबुलेंस के जरिये घायलों को निकाला गया।

Exit mobile version