Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उधमसिंहनगर में हो रही थी ऑक्सीजन सहित अन्य जरुरी उपकरणों की कालाबाज़ारी, स्पेशल टास्क फोर्स ने मारा छापा

dham Singh Nagar - Oxygen is becoming very important for the treatment of corona patients. It is worth noting that at present, the state of Uttarakhand along with the country is struggling with the shortage of other essential equipment including oxygen. At the same time, there are some people who are taking advantage of time and are black-marketing these devices. One such case has come up in Udhamsinghnagar district of the state. Let us tell you that in Udham Singh Nagar, the Special Task Force conducted raids and recovered 48 oxygen cylinders of SM gases, of which 33 are full and 15 are empty. Along with this, 6 medical flowmeters, and the stuff of refilling has also been recovered. Although no strong license for selling oxygen was found on the spot, along with oxygen supply papers were found in Shubha Hospital Kichha, in which the inquiry is being done. Is being registered More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

उधमसिंहनगर – कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन बहुत महेत्वपूर्ण सबित हो रही है । गौर करने वाली बात यह है कि इस समय देश सहित उत्तराखंड राज्य ऑक्सीजन सहित अन्य जरुरी उपकरणों की किल्लत से जूझ रहा है । वहीं कुछ लोग ऐसे भी है , जो समय का फायेदा उठाते हुए इन उपकरणों की कालाबाज़ारी कर रहे है । ऐसा ही एक मामला प्रदेश के उधमसिंहनगर जिले से सामने आया है । आपको बता दें, कि  उधमसिंहनगर में स्पेशल टास्क फोर्स ने छापे मारी कर एस एम गैसेस के 48 ऑक्सीजन सिलिंडर बरामद किए, जिसमे 33 भरे हुए व 15 खाली है । इसके साथ 6 मेडिकल फ्लोमेटर,और रिफिलिंग का सामान हुआ भी बरामद हुआ है ।हालांकि मौके पर ऑक्सीजन बेचने का कोई पुख्ता लाइसेंस आदि नही मिला, साथ ही शुभ हॉस्पिटल किच्छा में ऑक्सीजन सप्लाई के कागजात मिले, जिस संबंध में पूछताश की जा रही है।उपरोक्त प्रकरण में स्पेशल टास्क फोर्स के इंस्पेक्टर एम पी सिंह द्वारा किच्छा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

Exit mobile version