उधमसिंहनगर – कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन बहुत महेत्वपूर्ण सबित हो रही है । गौर करने वाली बात यह है कि इस समय देश सहित उत्तराखंड राज्य ऑक्सीजन सहित अन्य जरुरी उपकरणों की किल्लत से जूझ रहा है । वहीं कुछ लोग ऐसे भी है , जो समय का फायेदा उठाते हुए इन उपकरणों की कालाबाज़ारी कर रहे है । ऐसा ही एक मामला प्रदेश के उधमसिंहनगर जिले से सामने आया है । आपको बता दें, कि उधमसिंहनगर में स्पेशल टास्क फोर्स ने छापे मारी कर एस एम गैसेस के 48 ऑक्सीजन सिलिंडर बरामद किए, जिसमे 33 भरे हुए व 15 खाली है । इसके साथ 6 मेडिकल फ्लोमेटर,और रिफिलिंग का सामान हुआ भी बरामद हुआ है ।हालांकि मौके पर ऑक्सीजन बेचने का कोई पुख्ता लाइसेंस आदि नही मिला, साथ ही शुभ हॉस्पिटल किच्छा में ऑक्सीजन सप्लाई के कागजात मिले, जिस संबंध में पूछताश की जा रही है।उपरोक्त प्रकरण में स्पेशल टास्क फोर्स के इंस्पेक्टर एम पी सिंह द्वारा किच्छा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।