Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अस्पताल उपकरणों के बाद अब प्लाज्मा की कालाबाजारी , पढ़े पूरी खबर

Dehradun - After the black marketing of hospital equipment, now the news of plasma business is coming out. Let me tell you that the news is from Dalanwala in Dehradun where the police had received a complaint that a person was forwarding by putting his number in place of relatives in the message coming for the help of plasma. When the information of this matter reached SP City Sarita Dobal, Sarita Dobal started the investigation in the case, and accused Sajan Singh Bakshi, a resident of Mannu Ganj, Kotwali, was arrested. Let me tell you that Karthik's son Mune Singh, resident of 97 Balveer Road Dalanwala, came and gave written Tahrir, his mother is Kovid-19 positive, and in critical condition is admitted in ICU ward in Doon Hospital, who was told that doctors need plasma , After the applicant had visited a lot of hospitals and other places for plasma, a message was made on the social media including his mobile number for the plasma, after which the applicant received a call from mobile number 7060328883 on the evening of 13 May 2021 yesterday. The name is Guru Sajan Singh, I can provide you the plasma, for this you first put 2500 rupees in my mobile number from Google Pay. The applicant put ₹ 300 before Google Pay to the caller, after that the caller kept calling the applicant for money continuously and in the message made by the applicant on social media, the applicant's mobile number was deleted and his mobile number was moved on social media Sent the message, and kept asking for money from the applicant. Sections 269 270, 188, 420 IPC, 51 b dm act, Section-3 Pandemic Act were registered against the accused Guru Sajan Singh Bakshi at Chowki Aaraghar on the said Tahrir. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून – अस्पताल उपकरणों की कालाबाजारी के बाद अब प्लाज्मा की धंधेवाजी की खबर सामने आ रही । बता दें, कि खबर देहरादून के डालनवाला से है जहां पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति प्लाज्मा की मदद के लिए आने वाले मैसेज में परिजनों की जगह अपना नंबर डाल कर फोरवर्ड कर रहा था। जब  इस बात की सूचना एसपी सिटी सरिता डोबाल तक पहुची ,तो सरिता डोबाल ने मामले की जांच शुरु की , और आरोपी कोतवाली के मन्नु गंज निवासी साजन सिंह बख्शी को अरेस्ट कर लिया गया ।

आपको बता दे, कि कार्तिक पुत्र मुने सिंह निवासी 97 बलवीर रोड डालनवाला द्वारा  आकर लिखित तहरीर दी गई , उनकी माताजी कोविड-19 पॉजिटिव है ,और गंभीर हालत में दून अस्पताल में आईसीयू वार्ड में एडमिट है ,जिन्हें डॉक्टरों द्वारा प्लाज्मा की आवश्यकता बताई गई, आवेदक द्वारा प्लाज्मा हेतु काफी अस्पतालों व अन्य जगह मालूमात किए जाने के बाद प्लाज्मा हेतु एक मैसेज बनाकर अपने मोबाइल नंबर सहित सोशल मीडिया पर डाला गया, जिसके बाद कल दिनांक 13 मई 2021 की शाम को मोबाइल नंबर 7060328883 से आवेदक को कॉल आया कि मेरा नाम गुरु साजन सिंह है मैं तुम्हें प्लाज्मा उपलब्ध  करा सकता हूं इसके लिए तुम्हें पहले 2500 रुपये गूगल पे से मेरे मोबाइल नंबर में डाल दो। आवेदक द्वारा कॉलर को गूगल पे से पहले ₹300 डाले गए उसके बाद कॉलर लगातार पैसों के लिए आवेदक को कॉल करता रहा एवं आवेदक द्वारा सोशल मीडिया पर बनाए गए मैसेज में आवेदक का मोबाइल नंबर हटा कर अपना मोबाइल नंबर डालकर सोशल मीडिया पर इधर-उधर मैसेज भेजता रहा, एवं आवेदक से पैसों की मांग करता रहा। उक्त तहरीर पर चौकी आराघर में अभियुक्त गुरु साजन सिंह बख्शी के खिलाफ धारा 269 270, 188, 420 आईपीसी,51b dm act, धारा -3 महामारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

 

 

 

 

 

Exit mobile version