किच्छा। केन्द्र सरकार द्वारा थोपे गए किसान अध्यादेश रूपी काले कानून और इसके कारण धान की खरीद बाधित होने के विरोध में आक्रोशित किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया व इस दिवाली को काली दिवाली के रुप में मनाया। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह, किसान नेता तेजिंदर सिंह जी व अन्य कांग्रेसी जन भी शामिल हुए। संजीव कुमार सिंह ने कहा कि यह कानून वास्तविकताओं को ध्यान में रखे बिना बनाया गया वह कानून है जिससे किसानों को अपने अनाज को बेचने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है और सरकारी काँटों पर खरीद ना हो पाने की स्थिति में औने पौने दामों पर बिचौलियों को अपनी फसल बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है। अगर मौजूदा सरकार नें इस तरह का तानाशाहीपूर्ण रवैया नहीं बदला तो आने वाले समय में किसानों एवं आम जनता को और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस मौके पर अरुण तनेजा, बंटी पपनेजा, राजकुमार बजाज, संतोष सिंह, किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह संधू, मधुसूदन तिवारी आदि लोग मौजूद थे।