Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट बोले प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व देश महामारी का मजबूती से मुकाबला कर रहा है

Dehradun – BJP State General Secretary Suresh Bhatt held a press conference at BJP Headquarters Dehradun today, in which he said that in view of the possible third wave of Corona, a state level training program will be organized in Dehradun on Friday, 6th August under the National Health Volunteer Campaign. He said that today the world including India is suffering from the global pandemic Corona. India is fighting this pandemic strongly under the able leadership of its successful Prime Minister Narendra Modi. Our corona warriors are engaged in this work with full readiness, as well as the people of the country are also playing their important role in fighting the epidemic on the call of Prime Minister Narendra Modi. Today we are facing the second wave of Corona, as experts say that the third wave may also come, so we have to prepare the country and society to successfully face any possible third wave. Along with this, he said that BJP National President J.P. The BJP workers under the leadership of Nadda are doing remarkable work in the war against Corona by following the mantra of Seva Hi Sangathan, but this work is not over yet. We also have to prepare ahead, so that the third wave can be stopped. Even if the third wave comes, then the National Health Volunteer Campaign has been started by the BJP in order that the country should be successful in combating it and defeating Corona, in which work is being done from the national level to the village/booth level action plan.

देहरादून – भाजपा के प्रदेश महामन्त्री सुरेश भट्ट ने आज बीजेपी मुख्यालय देहरादून में प्रेसवार्ता की जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत शुक्रवार 6 अगस्त को देहरादून में प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज भारत सहित दुनियाँ वैश्विक महामारी कोरोना से ग्रस्त है। भारत अपने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के कुशल नेतृत्व में इस महामारी का मजबूती से मुकाबला कर रहा है। इस कार्य में हमारे कोरोना यो़द्धा पूरी तत्परता से लगे हुए हैं, साथ ही देश की जनता भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर महामारी से लड़नें में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। आज हम कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं, जैसा कि विशेषज्ञों का कहना है कि तीसरी लहर भी आ सकती है, इसलिए हमें किसी भी संभावित तीसरी लहर के सफलतापूर्वक मुकाबले के लिए देश और समाज को तैयार करना है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता सेवा ही संगठन के मंत्र का अनुपालन करते हुए कोरोना के खिलाफ जंग में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं, लेकिन यह कार्य अभी समाप्त नहीं हुआ है। हमें आगे की तैयारी भी करनी है, जिससे की तीसरी लहर को रोका जा सके। यदि तीसरी लहर आती भी है तो उसका मुकाबला करने और कोरोना को पराजित करने में देश सफल हो इस दृष्टि से भाजपा द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान प्रारम्भ किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर से ग्राम/बूथ स्तर की कार्ययोजना पर काम किया जा रहा है।

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version