Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हरीश रावत पर जमकर बरसे, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी, कहीं ये बातें

Dehradun: The party has retaliated on the remarks made by former Chief Minister and National General Secretary of Congress Harish Rawat on the Internet media about the BJP. Anil Baluni, Rajya Sabha member from Uttarakhand and BJP's national media head, said that Harda has played the Hindu-Muslim card with great cleanliness to save the sinking ship of Congress. Rawat has been considering this card as his 'political sanjeevani'. It is natural that Congress has been using it every time to get power, of which there are countless examples. BJP's national media chief Baluni has fiercely targeted Harish Rawat in his post on Facebook. He said that Jana Janardan knows everything. BJP believes in 'Sabka Saath Sabka Vikas'. Baluni said that Congress has been doing purely appeasement politics and Harish Rawat is a vivid example of this. He said that the public remembers when Rawat, while being the Chief Minister, had ordered a holiday for Friday prayers. The public also remembers when Rawat used to visit Muslim religious places repeatedly to deliver special messages.

देहरादून – पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत की इंटरनेट मीडिया पर भाजपा को लेकर की गई टिप्पणी पर पार्टी ने पलटवार किया है। उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा कि हरदा ने बड़ी सफाई के साथ कांग्रेस की डूबती नैया बचाने के लिए हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेला है। रावत इस कार्ड को अपनी ‘राजनीतिक संजीवनी’ मानते आए हैं। स्वाभाविक है कि सत्ता पाने के लिए कांग्रेस हर बार इसका उपयोग करती आई है, जिसके अनगिनत उदाहरण हैं।भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख बलूनी ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट में हरीश रावत को जमकर निशाने पर लिया है।

उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन सब कुछ जानती है। भाजपा ‘सबका साथ-सबका विकास’ में विश्वास करती है। बलूनी ने कहा कि कांग्रेस विशुद्ध रूप से तुष्टिकरण की राजनीति करती रही है और हरीश रावत इसके ज्वलंत उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि जनता को याद है जब रावत ने मुख्यमंत्री रहते हुए जुमे की नमाज के लिए छुट्टी का आदेश निकाला था। जनता को यह भी याद है जब रावत बार-बार विशेष संदेश देने के लिए निरंतर मुस्लिम धार्मिक स्थानों की यात्रा करते रहते थे

Exit mobile version