ज्योति यादव, डोईवाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत भानियावाला भाजपा कार्यालय नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में बूथ सशक्तिकरण को लेकर बैठक आयोजित की गई, मुख्य अतिथि डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने दीप प्रज्वलित कर कहा कि नगर मंडल के 14 शक्ति केंद्र के 54 बूथो पर 14 शक्ति केंद्र प्रवासी नियुक्त किए गए हैं ।
मंडल शक्ति केंद्र प्रवासी अपने क्षेत्र में शक्ति केंद्र संयोजक, शक्ति केंद्र प्रभारी और बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक कर बूथ की टीम को मजबूत करने का कार्य करेंगे।
डोईवाला मंडल प्रवासी प्रभारी सुदेश कंडवाल ने कहा कि भाजपा का हर बार विजई होना भाजपा कार्यकर्ताओं के दम पर ही संभव हुआ है कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि जहां पार्टी न पहुंचे वहां कार्यकर्ता पहुंचते हैं, जो पार्टी की चुनाव में विजय दिलाते हैं कहा कि कार्यकर्ता को सक्रियता, संपर्क, बैठक में प्रवास से हर स्तर पर बहुत मजबूत बनाना है जिसमें पन्ना प्रमुख और बूथ अध्यक्ष की भूमिका अहम रहती है।
डोईवाला मंडल प्रभारी पुष्पा ध्यानी ने कहा कि शक्ति केंद्र कार्यकर्ताओं को पार्टी के जो कार्यक्रम मिले, उसमें भागीदार रहकर कार्य करें जिससे पार्टी को और ज्यादा मजबूती मिलेगी।
बैठक में जिला मंत्री उषा कोठारी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी, पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी, जिला मंत्री विनय कंडवाल,मंडल महामंत्री रविंदर बेलवाल, मनमोहन नौटियाल, जगत सिंह असवाल रश्मि कुर्ल, गीता सावन निर्मला देवी आशा सेमवाल, मंजू नेगी, रीना चौहान, मनदीप बजाज, प्रेम सिंह पम्मी राज, नीलम नेगी, ममता नयाल, चंदा देवी, कोमल देवी, रीता नेगी, बॉबी शर्मा, उमेद सिंह, पुरुषोत्तम डोभाल, अमित कुमार, अंकित काला, हृदय राम डोभाल, हरविंदर सिंह हंसी,सुन्दर लोधी, गुड्डू मिश्रा, गणेश रावत,आदेश पवार, ईश्वर रौथाण, राममूर्ति ताई, पूनम तोमर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।