Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

BJP’s Effigy Burning : घोटाले मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने किया भाजपा का पुतला दहन

BJP's Effigy Burning

BJP's Effigy Burning

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद षर्मा के नेेतृत्व में आज महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, हरिद्वार कुम्भ में हुए आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट महा घोटाले के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन के साथ भाजपा का पुतला दहन किया गया।

BJP’s Effigy Burning : कोरोना टेस्टिंग महा घोटाले का ताजा मामला जनता के सामने

इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद षर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई से जहां आम आदमी परेशान है वही प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाओं से महिलाओं में असुरक्षा की भावना प्रबल होती जा रही है। उन्होंने कहा कि जीरो टाॅलिरेंस का दावा करने वाली भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है।
लाल चंद षर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्ति का दंभ भरने वाली सरकार की नाक के नीचे हाल ही में हुए कुंभ मेले में कोरोना टेस्टिंग महा घोटाले का ताजा मामला जनता के सामने है जिसमें इस महामारी में आपदा में अवसर का लाभ लेते हुए आम जनता की गाडी कमाई से जमा टैक्स के करोड़ो रूपये की लूट हुई परन्तु सरकार अभी तक कार्रवाई करने से बच रही है।

BJP’s Effigy Burning : मंहगाई और कोरोना महामारी की मार झेल रही गरीब

उन्होनें कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में लगातार कई बार रसोई गैस सिलेण्डर के दाम बढ़ाकर साबित कर दिया है, कि यह सरकार आम जनता की न होकर कुछ सरमायेदारों की सरकार है। उन्होंने कहा कि पहले से ही मंहगाई और कोरोना महामारी की मार झेल रही गरीब जनता पर केन्द्र सरकार द्वारा लगातार मंहगाई का बोझ डालकर उसे भूखे पेट सोने पर मजबूर किया जा रहा है। केन्द्रीय वित्त मंत्री की अनभिज्ञता के कारण गिरती अर्थ व्यवस्था का बोझ आम आदमी पर डाला जा रहा है। केन्द्र की भाजपा सरकार मंहगाई पर लगाम लगाने से पूरी तरह नाकाम हो चुकी है तथा मंहगाई के नाम पर जनता का शोशण कर रही है।

BJP’s Effigy Burning : चुनावी जुमला कह कर देश की गरीब जनता का मजाक उड़ा रहे

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बड़े-बड़े वादे करने वाले प्रधानमंत्री मोदी तथा उनकी पार्टी के राष्ट्रीय नेता इन वादों को चुनावी जुमला कह कर देश की गरीब जनता का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र में सत्तारूढ़ होने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार कुछ बड़े घरानों को पल्लवित-पोषित कर रही है। भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार को आम जनता के दुःख दर्द से दूर-दूर तक कोई सरोकार नहीं है। भारतीय जनता पार्टी और स्वयं नरेन्द्र मोदी चुनावों के समय देश की जनता से मंहगाई पर नियंत्रण करते हुये आम आदमी को राहत देने का वायदा करते हैं परन्तु आज मंहगाई घटने के बजाय दिन-दूनी रात चैगुनी वृद्धि कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के बाद पेट्रोल के दाम तथा डीजल के दाम बढ़ा कर मंहगाई से आम जनता की कमर तोड दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की मंहगाई की मार यहीं पर नहीं रूकी पिछले एक साल में सरसों के तेल, सूरजमुखी तेल, सोयाबीन तेल तथा बनस्पति घी में वृद्धि के साथ ही दलहनों के दामों में की गई बेतहाशा वृद्धि के कारण आम आदमी की थाली से दाल गायब होने लगी है।

BJP’s Effigy Burning : ये रहे मौजूद

पुतला दहन में पूर्व विधायक राजकुमार मीना रावत, रीता रानी, शांती रावत, अजय रावत, महेश जोशी, गुलशेर मौ0 मयिां, लाखिराम बिजल्वाण गुलफाम, अशोक मल्हेात्रा, प्रवीन त्यागी, अनुप पासी, अनिल उनियाल, फरमान, प्रवीन शाह, संदीप राणा, श्री जाहिद अंसारी, नौषाद असारी, साहिद अंसारी, नवाबूदीन षाह, असलम अंसारी, संदीप धूलिया, उदित पांडे, हरेन्द्र चैधरी रिपु दमन, मुकेश रेगमी आदी षामिल थे।

Exit mobile version