देहरादून। हाईकोर्ट नैनीताल की और से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के विरुद्ध सीबीआई को मुकद्दमा दर्ज करने व मामले की जांच कराने के मामले में त्रिवेंद्र सरकार व भाजपा की और से दी गयी प्रतिक्रिया शर्मनाक व हास्यास्पद है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि अगर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पाक साफ हैं तो भला वे सीबीआई जांच से क्यों घबरा रहे हैं?
शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में धस्माना ने त्रिवेंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और अब जब हाईकोर्ट नैनीताल ने भ्रष्टाचार के एक मामले में मुख्यमंत्री पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर 83 पन्नों का एक विस्तृत आदेश दे कर सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं तो सरकार में इतनी ऽलबली मच गई है कि मुख्यमंत्री के बचाव में बीजीपी भाजपा नेता उटपटांग बयान बाजी पर उतारू हो कर कांग्रेस के साथ-साथ उच्च न्यायालय पर भी बेहूदी टिप्पणियों कर रहे हैं। धस्माना ने कहा कि सीबीआई जांच व मुकद्दमा कायम करने के आदेश कांग्रेस के किसी नेता ने नहीं बल्कि न्यायालय ने दिए हैं और कांग्रेस की प्रतिक्रिया न्यायालय के आदेश पर ही आधारित है और अगर भाजपा यह आरोप लगाती है कि यह कांग्रेस की साजिश है तो यह सीधे-सीधे न्यायालय की अवमानना है। कहा कि भाजपा के बयानों से चोर की दाढ़ी में तिनका की कहावत चरितार्थ होती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार की कहानियों को कांग्रेस घर-घर ले जाने का काम करेगी।