Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बीजेपी का चरित्र राम राम जपना,पराया माल अपना – आप नेता रविंद्र जुगरान

BJP's character Ram Ram chanting, Paraya Mal Apna - AAP leader Ravindra Jugran Dehradun – AAP leader Ravindra Jugran has fiercely targeted BJP today. Leader Ravindra Jugran took a dig at BJP in the matter of such a big scam in the name of Ram temple in the name of Ram temple and playing with the faith of crores of people with evidence during a press conference at AAP State Office in Dehradun today. He said that the scam in the trust formed in the name of Ram in Uttar Pradesh has damaged the reputation of India not only in the country but abroad. He said that the Ram who is worshiped as a deity in many countries including India, both the Central Government and the State Government are equally responsible for the scam of crores in the trust of this Ram temple. Directly accusing the BJP, he said, BJP's character Ram Ram chanting, Paraya maal apna wala hai which came to the fore in this scam. He asked the question to Narendra Modi, after all, how such a big scam was done by the trust in the name of Ram. The answer to the wastage of these money and to play with the faith of crores of people in the name of trust has also been sought from Prime Minister Modi. Ravindra Jugran said, the secretary of the trust, Champat Rai, has committed a big scam by buying land worth two crores after a few minutes for 18.5 crores. In fact, this land was sold some time back for just Rs 2 crore. After some time a big scam has been done by buying the same land for Rs 18.5 crore, which was disclosed by Aam Aadmi Party MP Sanjay Singh. In fact, a land adjacent to the land of Ramjanmabhoomi was sold by the priest Harish Pathak and his wife to Sultan Ansari and Ravi Mohan for two crores on the evening of March 18. Only a few minutes later Champat Rai bought the same land on behalf of Ram Janmabhoomi Trust for Rs 18.5 crore. In a few minutes, such a big scam, that too by the Ram Mandir Trust, raises questions on the working style of the BJP government and the Ram Mandir Trust.

देहरादून – आप नेता रविंद्र जुगरान ने आज बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है । नेता रवींद्र जुगरान ने आज देहरादून में आप प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान साक्ष्यों के साथ बीजेपी सरकार में राम मंदिर के नाम पर इतना बड़ा घोटाला और करोड़ों लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ के मामले में बीजेपी को आड़े हाथों लिया । उन्होंने कहा उत्तरप्रदेश में राम के नाम पर बने ट्रस्ट में घोटाले ने न केवल देश बल्कि विदेशों में भारत की साख को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा जिस राम को भारत सहित कई देशों में देवता के रूप में पूजा जाता ,वही इस राम मंदिर के ट्रस्ट में करोड़ों के घोटाले के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों  बराबर की जिम्मेदार हैं । उन्होंने बीजेपी पर सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा,बीजेपी का चरित्र राम राम जपना,पराया माल अपना वाला है जो  इस घोटाले में सामने आ गया। उन्होंने नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा ,आखिर कैसे  राम के नाम पर ट्रस्ट द्वारा इतना बड़ा घोटाला किया गया। इन पैसों की बंदरबांट का जवाब और ट्रस्ट के नाम पर करोड़ों लोगों की आस्था से खिलवाड़ का जवाब भी प्रधानमंत्री मोदी से मांगा है।

रविंद्र जुगरान ने  कहा,ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने दो करोड़ की जमीन को चंद मिनटों बाद  18.5 करोड़ में खरीदकर बड़ा घोटाला किया है। दरअसल ये जमीन कुछ समय पहले सिर्फ दो करोड़ रुपये में बिकी थी। उसी जमीन को कुछ वक्त बाद 18.5 करोड़ रुपये में खरीद कर बड़ा घपला किया है जिसका खुलासा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह द्वारा किया गया।

दरअसल रामजन्मभूमि की जमीन से लगी एक जमीन पुजारी हरीश पाठक और उनकी पत्नी ने 18 मार्च की शाम सुल्तान अंसारी और रवि मोहन को दो करोड़ में बेची थी। वही जमीन सिर्फ चंद मिनट बाद चंपत राय ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ से 18.5 करोड़ रुपये में खरीद ली। चंद मिनटों में इतना बड़ा घोटाला वो भी राममंदिर ट्रस्ट द्वारा,बीजेपी सरकार और राममंदिर ट्रस्ट की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करती है।

 

Exit mobile version