देहरादून – आप नेता रविंद्र जुगरान ने आज बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है । नेता रवींद्र जुगरान ने आज देहरादून में आप प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान साक्ष्यों के साथ बीजेपी सरकार में राम मंदिर के नाम पर इतना बड़ा घोटाला और करोड़ों लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ के मामले में बीजेपी को आड़े हाथों लिया । उन्होंने कहा उत्तरप्रदेश में राम के नाम पर बने ट्रस्ट में घोटाले ने न केवल देश बल्कि विदेशों में भारत की साख को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा जिस राम को भारत सहित कई देशों में देवता के रूप में पूजा जाता ,वही इस राम मंदिर के ट्रस्ट में करोड़ों के घोटाले के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों बराबर की जिम्मेदार हैं । उन्होंने बीजेपी पर सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा,बीजेपी का चरित्र राम राम जपना,पराया माल अपना वाला है जो इस घोटाले में सामने आ गया। उन्होंने नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा ,आखिर कैसे राम के नाम पर ट्रस्ट द्वारा इतना बड़ा घोटाला किया गया। इन पैसों की बंदरबांट का जवाब और ट्रस्ट के नाम पर करोड़ों लोगों की आस्था से खिलवाड़ का जवाब भी प्रधानमंत्री मोदी से मांगा है।
रविंद्र जुगरान ने कहा,ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने दो करोड़ की जमीन को चंद मिनटों बाद 18.5 करोड़ में खरीदकर बड़ा घोटाला किया है। दरअसल ये जमीन कुछ समय पहले सिर्फ दो करोड़ रुपये में बिकी थी। उसी जमीन को कुछ वक्त बाद 18.5 करोड़ रुपये में खरीद कर बड़ा घपला किया है जिसका खुलासा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह द्वारा किया गया।
दरअसल रामजन्मभूमि की जमीन से लगी एक जमीन पुजारी हरीश पाठक और उनकी पत्नी ने 18 मार्च की शाम सुल्तान अंसारी और रवि मोहन को दो करोड़ में बेची थी। वही जमीन सिर्फ चंद मिनट बाद चंपत राय ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ से 18.5 करोड़ रुपये में खरीद ली। चंद मिनटों में इतना बड़ा घोटाला वो भी राममंदिर ट्रस्ट द्वारा,बीजेपी सरकार और राममंदिर ट्रस्ट की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करती है।