Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

भाजपा पिछड़ों की सबसे बड़ी दुश्मन – राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद

Azad Samaj Party (Kanshi Ram) national president Chandrashekhar Azad said that BJP is the biggest enemy of the backward. He was talking to reporters at Buddha Park located at Numaish pandal in Etawah district on Tuesday. He said that by including backwards in the Union Cabinet, the BJP is trying to show that it is the well-wisher of the backwards. By doing so, it will be considered backward, but it will not happen. Chandrashekhar Azad said that his party is ready to compromise with any party in the state to defeat the BJP. He said that there is a threat to peace and tranquility from the BJP. The government has failed on every front. The honor of mothers and sisters is in danger in the state, it will not be tolerated. He flagged off the Bahujan Cycle Yatra from Buddha Park located at the exhibition pandal. Meanwhile, Chandrashekhar was given a grand welcome by the workers. During this, Khadim Abbas, Convenor of Tahafuz Quami Ekta Committee, District President of Azad Samaj Party Abhishek Azad, District President of Bhim Army Mohit Gautam, Mandal in-charge Ratan Buddh, National Executive member Raj Kumar Gautam, Mohammad Amin, District Panchayat member Rohit Gautam were present.

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि भाजपा पिछड़ों की सबसे बड़ी दुश्मन है। वह मंगलवार को इटावा जिले के नुमाइश पंडाल स्थित बुद्धा पार्क में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में पिछड़ों को शामिल कर भाजपा यह जताने का प्रयास कर रही है कि वह पिछड़ों की हितैषी है।ऐसा करने से पिछड़े मान जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा को हराने के लिए प्रदेश में किसी भी दल से समझौता करने को तैयार है। उन्होंने कहा भाजपा से अमन शांति को खतरा है। सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है।

प्रदेश में मां-बहनों की इज्जत खतरे में है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नुमाइश पंडाल स्थित बुद्धा पार्क से उन्होंने बहुजन साइकिल यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस बीच चंद्रशेखर का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

इस दौरान तहफ्फुज कौमी एकता कमेटी के संयोजक खादिम अब्बास, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अभिषेक आजाद, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष मोहित गौतम, मंडल प्रभारी रतन बौद्ध, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राज कुमार गौतम, मोहम्मद आमीन, जिला पंचायत सदस्य रोहित गौतम मौजूद रहे।

 

 

Exit mobile version