Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

भाजपा का दिल्ली सरकार पर बड़ा बयान, कहा केजरीवाल ने किया लोगों की जान से खिलवाड़

The Oxygen Audit Committee constituted by the Supreme Court has told in its report that the Delhi government has increased the demand for oxygen by four times during the corona epidemic. Due to this there was a shortage of oxygen in 12 other states and due to this many people died. On the basis of this report of the committee, BJP has accused Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal of criminal negligence on the serious issue of oxygen. The party has demanded legal action against Kejriwal. At the same time, Delhi's Deputy Chief Minister Manish Sisodia has raised questions only on the arrival of any such report. Sisodia said that no such report has come from the Oxygen Audit Committee of the Supreme Court. This fake story has been created at the BJP headquarters. the BJP said Bharatiya Janata Party's national spokesperson Dr. Sambit Patra said in a press conference on Friday that in the interim report of the Oxygen Audit Committee constituted by the Supreme Court, it has come to the fore that the Delhi government has given a false demand for oxygen in its place. In case of 289 metric tonnes of oxygen, demand of 1140 metric tonnes of oxygen was reported. Due to this, more oxygen was given to Delhi and due to this there was a shortage of oxygen in other 12 states of the country. Delhi BJP leader Vijender Gupta has alleged that a conspiracy was hatched citing lack of oxygen. Due to this an atmosphere of confusion and fear was created in Delhi, while in other states people died due to lack of oxygen. Arvind Kejriwal is responsible for these deaths. He has said that Arvind Kejriwal should be prosecuted for this criminal conspiracy and he should be punished.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की मांग चार गुना बढ़ाकर बताई। इसके कारण 12 अन्य राज्यों में ऑक्सीजन की कमी हुई और इसके कारण अनेक लोगों की जान गई। कमेटी की इस रिपोर्ट के आधार पर भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ऑक्सीजन के गंभीर मुद्दे पर आपराधिक लापरवाही करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने केजरीवाल पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस तरह की किसी रिपोर्ट के आने पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। सिसोदिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी की ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं आई है। यह फर्जी कहानी भाजपा के मुख्यालय पर रची गई है।

भाजपा ने कहा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि दिल्ली सरकार ने अपने यहां ऑक्सीजन की झूठी मांग बताई। 289 मिट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत होने पर 1140 मिट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग बताई गई। इससे दिल्ली को ज्यादा ऑक्सीजन दी गई और इसके कारण देश के अन्य 12 राज्यों में ऑक्सीजन की कमी पैदा हुई।

दिल्ली भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया है कि ऑक्सीजन की कमी बताकर एक साजिश रची गई। इसके कारण दिल्ली में भ्रम और डर का माहौल पैदा हुआ तो दूसरे राज्यों में ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों की मौतें हुईं। इन मौतों के जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल हैं। उन्होंने कहा है कि इस आपराधिक साजिश के लिए अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलना चाहिए और उन्हें इसकी सजा मिलनी चाहिए।

Exit mobile version