ज्योती यादव,डोईवाला। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 110 वा संस्करण मन की बात का कार्यक्रम मंडल के सभी बूथों पर सुना गया।
भानियावाला जॉली ग्रांट के बूथ नंबर104, 77 और 82 बूथ अध्यक्ष पी श्याम,नीलम नेगी और आरती लखेड़ा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। जॉली ग्रांट के बूथ नंबर 104 मे बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए
डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने वाले मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की, महिला सशक्तिकरण की चर्चा करते हुए देश की महिला हर क्षेत्र में सबसे आगे हैं उन्होंने ड्रोन दीदी, बिहार के भोजपुरी में रहने वाले मुसहर जाति के भीमसेन का जिक्र करते हुए कहां कि इन्होंने इस जाति के बच्चों का जीवन बेहतर बनाने के लिए 8000 बच्चों को स्कूल में दाखिला कराया,लाइब्रेरी बनवाई और साथ ही 100 से अधिक मेडिकल कैंप लगवाए।
कुड़का वाला बूथ नंबर 167 और 169 बूथ अध्यक्ष रूपचंद लोधी और अजय लोधी के नेतृत्व में कार्यक्रम को सुना गया।
शक्ति संयोजक प्रभारी नगीना रानी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओड़ीसा के कालाहांडी के जयंती महापात्रा और उनके पति वीरेंद्र साहू की समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों की सरहाना की
कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह नेगी,रविंदर बेलवाल,अमित कुमार, बीना देवी, विनोद राणा, पंकज बहुगुणा,दीपा बीना राणा, विनोद रौथाण,ईश्वर रौथाण,आदेश पवार, राजेश भट्ट, मधु भिडोला, विनीत कोठारी, बबीता डोभाल सीमा कुमाई, कुसुम थपलियाल, प्रकाश कोठारी,शशि देवी, हेमलता जोशी, कुसुम पवार,बबली तिवाडी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।