Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत रतन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई..

ज्योती यादव,डोईवाला। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रेमनगर बाजार में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई, कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको नमन किया।

पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई विकास नेतृत्व और संविधान को अटल बनाया, कहा कि वाजपेई को उनके कुशल प्रशासन और सुशासन के प्रति प्रतिबद्धता के के लिए जाना जाता ह। जिसका उद्देश्य लोगों को सुशासन के महत्व से परिचित कराना।मंडल मंत्री अजय लोधी ने कहा कि यह आज पूरा देश पूर्व अटल बिहारी वाजपेई को आदर्श विभूति के रूप में याद कर रहा है, जिन्होंने अपनी सौम्यता, सहजता और सहृदयता से करोड़ों भारतीयों के मन में जगह बनाई है।

इस मौके रामेश्वर लोधी अजय, गुप्ता परवल सिंह राणा, हरीश कुमार, नीतीश कुमार, प्रवीण लोधी, आशिक अली, मोमिन अली, किशन नेगी, दीवान सिंह नेगी, प्रवीण लोधी, अजय लोधी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version