Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बीजेपी कार्यकर्ता लगातार कर रहे आने वाले निकाय और लोकसभा चुनाव के संबंध में बूथ सत्यापन

ज्योति यादव,डोईवाला। भानियावाला में बूथ सत्यापन अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आरती लखेड़ा की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई, सत्यापन बैठक में मुख्य रूप से मंडल प्रवासी सुदेश कंडवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी होने वाले निकाय और लोकसभा चुनाव के संबंध में बूथ को मजबूत बनाने के लिए बूथ सत्यापन बहुत ही जिम्मेदारी का कार्य है हमारा बूथ सबसे मजबूत लक्ष्य को लेकर भाजपा हमेशा अग्रसर रही है

उन्होंने बूथ अध्यक्षों और पन्ना प्रमुखो से कहा कि जल्द से जल्द सत्यापन को अंतिम रूप दे, नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी और मंडल महामंत्री रविंदर बेलवाल ने कहा कि चुनाव की दृष्टि से पन्ना प्रमुख कार्य महत्वपूर्ण है, बूथ स्तर पर सभी का सत्यापन होना बहुत जरूरी है।

वहीं दूसरी और प्रेम नगर बाजार में ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुंदर लोधी की अध्यक्षता में वह सत्यापन बैठक कार्यक्रम किया गया मंडल प्रवासी सुदेश कंडवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता समर्पित भाव से पार्टी के साथ जुड़ा हुआ है मोर्चा के अध्यक्ष कार्यक्रम की सूचना प्रत्येक कार्यकर्ता को दे।

बैठक में महिला मोर्चा महामंत्री पूनम तोमर सोनाली काला, पुष्पा कुमाई, नीलम नेगी, कुसुम पवार ,गीता नेगी, मधु, बिंदोला, सरिता गोसाई ,कृष्णा तड़ियाल, देवेश्वरी निर्मला हौसला पवार,आदेश पवार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रेम नगर से ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री सुरेश सैनी, नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, महामंत्री रविंदर बेलवाल,पूर्व सभासद रेनू बाला देवी, अनु देवी, आदेश पवार, अशोक लोधी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version