देहरादून: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि यह अनुशासनहीनता तो है, लेकिन जैसे प्यारे बच्चे को डांटा जाता है, उसी तरह हरक सिंह को पार्टी डांटेगी। अयोग्य हाथों में उत्तराखंड को सौंपने वाले बयान को लेकर भले ही कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत चर्चा में हों, लेकिन भाजपा नेताओं ने उनके प्रति नरम रुख अख्तियार किया है। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत बीते रोज मसूरी में आयोजित कार्यक्रम में कामरेड वीरेंद्र भंडारी को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हो गए थे। हरक ने कहा कि राज्य गठन के इतने वर्ष बीतने पर भी उत्तराखंड का वैसा विकास नहीं हुआ, जिसकी उम्मीद थी। ऐसे में अलग राज्य के लिए प्राणों का उत्सर्ग करने वाले शहीदों की आत्मा भी रोती होगी कि हमने इन नालायकों और बेवकूफों के हाथों में उत्तराखंड को सौंप दिया है। साथ ही वह यह भी बोले कि यदि हम सही मायने में उत्तराखंड के हितैषी हैं तो हमें उन आत्माओं को रोने से रोकना होगा। सोसल मीडिया पर मंगलवार शाम से उनके इस बयान को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि हरक सिंह की टिप्पणी अशोभनीय तो है, लेकिन उनका अपना स्वभाव है इस तरह से बात करने का। उन्होंने कहा कि जिस तरह परिवार में प्यारे बच्चे को डांटा जाता है, उसी तरह हरक को भी डांटा जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कैबिनेट मंत्री रावत ने किस परिप्रेक्ष्य में बात कही, ये तो वही बता सकते हैं। लिहाजा, इस बारे में उन्हीं से पूछे।