ज्योति यादव,डोईवाला। भाजपा महिला मोर्चा की ओर से मारखमग्रांट बुल्लावाला मे महिला मोर्चा जिला मंत्री मंजू नेगी के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह कहा ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो मातृशक्ति को सामर्थ्यवान और सबल बनाना चाहती है कहा कि 21वीं सदी महिलाओं की सदी होगी, वह पूर्ण नेतृत्व करने में पूर्ण रूप से सक्षम होगी, भारतीय जनता पार्टी के पास सबसे बड़ा महिला मोर्चा का संगठन है जो किसी दूसरे दल के पास नहीं है आज भारतीय महिलाओं ने बड़ी संख्या में सेना, शासकीय कार्यों और राजनीति के क्षेत्र में अपना लोहा विश्व मे मनवाया है।
उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता निरपेक्ष भाव से संगठन के लिए काम करें, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री लक्ष्मी गुरुंग और डोईवाला महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आरती लखेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा और विधानसभा मे महिलाओं को 33% आरक्षण दिया गया है इससे भाजपा महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा है, आने वाले समय में इसका असर भी नजर आएगा।
2024 मे होने वाले लोकसभा चुनाव मे भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर आसीन होंगे।
कार्यक्रम में रीना चौहान, आशा देवी, लक्ष्मी देवी, पार्वती देवी, ममता रानी, मीनू, विशाल छेत्री,अमित भट्ट, शगुन गुप्ता, मंगल रौथाण आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।