Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने न्यूज क्लिक पोर्टल पर साधा निशाना, कहीं ये बड़ी बात

India's vaccine policy is being praised all over the world. Ever since Narendra Modi became the Prime Minister, some people are worried. BJP spokesperson Sambit Patra said this. BJP spokesperson Sambit Patra while targeting the Newsclick portal said that this portal is working under a specific agenda. Today, the facts about the news click that have come to the fore, one thing is clear from this that only some political parties of India are running the toolkit, it is not so. Rather, a conspiracy is happening outside India as well, which is part of this toolkit. The news portal is using funds from abroad.

भारत की वैक्सीन पॉलिसी की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है। जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तबसे कुछ लोग परेशान है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ये बात कही। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने न्यूज क्लिक पोर्टल पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पोर्टल खास एजेंडे के तहत काम कर रहा। आज ये जो न्यूज क्लिक के बारे में तथ्य सामने आया है, इससे एक बात स्पष्ट है कि टूलकिट केवल हिंदुस्तान के कुछ राजनीतिक दल चला रहे हैं, ऐसा नहीं है। बल्कि भारत के बाहर भी एक ऐसी साजिश हो रही है, जो इस टूलकिट का हिस्सा है। न्यूज पोर्टल विदेश से आए फंड का इस्तेमाल कर रहा है।

Exit mobile version