ज्योती यादव,डोईवाला। लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा मतदाताओं का आभार व्यक्त कर रही है इसके तहत भानियावाला में डोईवाला विधानसभा के मतदाताओं का आभार जताने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का लोक सभा चुनाव में विजय बनाने पर आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए यह गर्व का विषय है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी है मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर देश के मतदाताओं ने भाजपा के लिए प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया है उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस एक वर्ग को लुभाने के लिए पूरे देश की हिंदुओं का अपमान करती है हिंदू हिंसक नहीं है हिंदू रक्षक है। जनता ने कांग्रेस के संविधान वाले झूठे षड्यंत्र को पूरी तरह से नकार कर लोकसभा चुनाव में करारा जवाब दिया है।
डोईवाला विधायक एवं कार्यक्रम संयोजक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि देवतुल्य जनता जनार्दन द्वारा राष्ट्रीय अखंडता व समृद्धि के लिए मतदान किया ।
देश का विकास प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही संभव है यह मतदाता ने अपने मत से साबित कर दिया है कार्यक्रम में डोईवाला विधानसभा के चारों मंडलो में 70% से अधिक वोट जिन बूथों पर भाजपा को प्राप्त हुए, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बूथ अध्यक्षों और शक्ति केंद्र संयोजको को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला डोईवाला विधानसभा चुनाव प्रभारी देवेंद्र सिंह, पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा,सह प्रभारी नलिन भट्ट, जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा,राजेंद्र तड़ियाल, डोईवाला मंडल मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता, गणेश रावत, नरेंद्र सिंह नेगी,अरुण शर्मा, प्रताप सिंह बस्सी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष चंद्रभान पाल, कविता शाह, मनीष नैथानी, जिला मंत्री उषा कोठारी, राज्य अल्पसंख्यक मोर्चा सदस्य परविंदर सिंह बाऊ, रामकिशन, ईश्वर रोथान,डॉ वंदना स्वामी,जिला मंत्री विनय कंडवाल, संजीव सैनी, कुसुम शर्मा,ईश्वर रौथाण राजकुमार राज ,संपूर्ण रावत,दीवान सिंह रावत, विक्रम नेगी,मंडल महामंत्री मनमोहन नौटियाल, आदेश पवार,हृदय राम डोभाल, संतोषी बहुगुणा, पूनम तोमर, राममूर्ति ताई, अमित कुमार, सुभाष रावत,हरजिंदर सिंह डाली आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।