ज्योति यादव,डोईवाला। आज भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा जिला ऋषिकेश की कार्यसमिति श्री गुरु नानक वेडिंग प्वाइंट गुरुद्वारा रोड प्रेम नगर में संपन्न हुई ।
कार्यसमिति ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह पाल की अध्यक्षता तथा भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री लक्ष्मी गुरंगएवं सुरेश सैन के संचालन में संपन्न हुई।
कार्यसमिति में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, डोईवाला के लोकप्रिय विधायक बृज भूषण गैरोला, उत्तराखंड प्रदेश ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी, जिले के सम्मानित जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा खेम सिंह पाल, ओबीसी मोर्चा की जिला प्रभारी पुष्पा प्रजापति,ओबीसी मोर्चा जिला प्रभारी मनीष पाल, ने प्रतिभाग किया।
कार्यसमिति में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ओबीसी वर्ग के बारे में तथा केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के द्वारा ओबीसी वर्ग के उत्थान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 27 ओबीसी वर्ग के अपने मंत्रिमंडल में स्थान दिया तथा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के द्वारा आगामी कार्यक्रमों के बारे में तथा बूथ सशक्तिकरण के बारे में बताया।
ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी के द्वारा मोदी सरकार के द्वारा किए गए सफल कार्यक्रमों के बारे में तथा ओबीसी वर्ग का केंद्र सरकार में स्थान के बारे में जानकारी दी तथा आगामी लोकसभा एवं नगरपालिका और नगर निगम के चुनाव में ओबीसी मोर्चा के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में तथा किस प्रकार कार्य करना है यह सब बताया गया ।
डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला के द्वारा अपनी विधानसभा तथा प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया कार्यसमिति 6 सत्र किए गए हैं जो सफल पूर्वक किए गए हैं।
ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रभान पाल ने ओबीसी मोर्चा ऋषिकेश के द्वारा किए गए कार्यक्रमों के बारे में बताया कि किस प्रकार पूरे मंडलों में ओबीसी मोर्चा द्वारा जगह-जगह पर “गांव–गांव चलो घर-घर चलो” अभियान को सफलता पूर्वक किया गया तथा आगामी चुनाव के बारे में पार्टी को आश्वस्त किया है कि ओबीसी मोर्चा अपनी ओर से पार्टी हित में कार्य करेगा।
इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष राम बहादुर छेत्रीजिला उपाध्यक्ष, राजकुमार प्रताप बस्सी, विक्रम नेगी, नरेंद्र सिंह नंदू प्रधान, जरनैल सिंह, भूपेंद्र राणा, नरेंद्र राणा, जिला मंत्री वायु राज शिव कुमार पाल,पवन लोधी, कुसुम शर्मा, वर्षा,राममूर्ति ताई, राम कैलाश,मंगल सिंह ,माया, अल्पना प्रजापति इंद्रपाल यादव मनिंदर सिंह टीटू पाल मंडल अध्यक्ष हरविंदर सिंह, सुंदर लोधी, सुनील यादव ,किशन,सचिन छेत्री, प्रताप सिंह राणा आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।