Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष सभी मंत्रियों का देखेंगे रिपोर्ट कार्ड

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 4 दिसंबर का उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। उनके दौरे को लेकर जहां संगठन स्तर पर तैयारी चल रही है। वहीं सरकार के मंत्री भी तैयारी में जुटे हैं। जेपी नड्डा मंत्रियों के साथ ही अलग से बैठक करेंगे। इस दौरान उनसे फीडबैक लेंगे।
उत्तराखंड दौरे के दौरान नड्डा सबसे पहली जो बैठक लेंगे वह त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक लेंगे, जिसमें वह मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड जाचेंगे। मुख्यमंत्री ने भी साफ कह दिया है कि सभी मंत्री अपने विभागों के काम की रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को देंगे। वहीं त्रिवेंद्र कैबिनेट के मंत्रियों का कहना है कि जो काम उन्होंने पिछले साढ़े तीन साल के कार्यकाल में किए हैं, उनका लेखा-जोखा राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने रखेंगे। इसके जरिये उनको यह बताने का प्रयास किया जाएगा कि सरकार ने पिछले साढ़े तीन साल में क्या किया है और आने आगे की क्या तैयारी है। मंत्रियों के रिपोर्टकार्ड के आधार पर ही चुनाव की रणनीति भी तैयार की जाएगी। यह भी बताने का प्रयास रहेगा कि जनता के लिए क्या-क्या योजनाएं चलाई जा रही हैं।

Exit mobile version