Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा

हरिद्वार। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा चार दिवसीय दौरे पर शाम करीब चार बजे वे हरिद्वार पहुंचे। शाम को वे गंगा आरती में शामिल हुए और संतों का आशीर्वाद लिया। भल्ला कॉलेज स्टेडियम में उनका स्वागत भाजपा महिला मोर्चा के सदस्यों की ओर से फूल बरसाकर और मंगल गीत गाकर किया गया। इसके बाद वे शांतिकुंज पहुंचे और गायत्री तीर्थ प्रमुख प्रणव पंड्या से मिले। इसके बाद वे अखाड़ों में संतों से मिलने के लिए निकले।
निरंजनी अखाड़े में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि मुझे हरिद्वार से अपना देशव्यापी दौरा शुरू करने का सौभाग्य मिला है। साधु संतों और मां गंगा के आशीर्वाद से पार्टी ऐसे ही देश को यशस्वी बनाने में हमारेशा तत्पर रहेगी। इसके बाद वे हरकी पैड़ी पहुंचे और गंगा आरती में भाग लिया। उन्होंने मां गंगा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। जेपी नड्डा 120 दिन के देशव्यापी दौरे की शुरुआत आज कुंभ नगरी हरिद्वार से कर रहे हैं। शेष तीन दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष देहरादून में 14 संगठनात्मक बैठकों व कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे चार दिसंबर से सात दिसंबर तक देहरादून में प्रवास करेंगे। जहां वे मंत्रिमंडल व कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे तो वहीं बूथ समिति और मंडल समितियों के साथ भी बैठेंगे।

Exit mobile version