Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

BJP MLA Said This Big Thing : पुष्कर धामी को लेकर रुद्रप्रयाग से बीजेपी MLA ने कहीं यह बड़ी बात

BJP MLA Said This Big Thing

BJP MLA Said This Big Thing

BJP MLA Said This Big Thing : पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए हुए एक महीना होने वाला है, लेकिन अभीतक ये साफ नहीं हो पाया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि कई विधायक उनके लिए अपनी सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं. इसी में एक और नाम शामिल हुआ है,

BJP MLA Said This Big Thing : इस पर आखिरी फैसला बीजेपी हाईकमान को लेना

रुदप्रयाग से बीजेपी विधायक भरत सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने का ऐलान किया है. इसी को लेकर जब रुद्रप्रयाग में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे विधायक भरत सिंह चौधरी के आभारी हैं कि वे उनके लिए अपनी विधानसभा सीट खाली करने के लिए तैयार हैं. वे पार्टी हाईकमान के सामने भरत सिंह चौधरी की ये इच्छा जरूर रखेंगे. इस पर आखिरी फैसला बीजेपी हाईकमान को लेना है.

BJP MLA Said This Big Thing : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग के दौरे पर थे

गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग के दौरे पर थे. तभी पत्रकारों ने उनसे ये सवाल किया था. सीएम धामी ने बधाणीताल में बैसाखी के पर्व पर आयोजित दो दिवसीय मेले का शुभारंभ भी किया. साथ ही क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं भी की. वहीं, कार्यक्रम के दौरान रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से विधायक भरत सिंह चैधरी ने सीएम धामी से रुद्रप्रयाग सीट से चुनाव लड़ने की बात कही.

BJP MLA Said This Big Thing : बधाणीताल में पर्यटक आवास गृह बनाने की घोषणा की

वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की ओर बढ़ रहा है. ऑल वेदर रोड परियोजना का लाभ प्रदेश वासियों के साथ ही देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ ही पर्यटकों को मिलेगा. इसके अलावा रेल परियोजना पर भी तेजी से कार्य चल रहा है. इस अवसर पर सीएम धामी ने बरसीर-बधाणी मोटरमार्ग को हॉट मिक्स करने, राइंका भीरी का नाम शहीद मुरलीधर सेमवाल के नाम से रखने, ब्यूंग-कुरछोला मोटरमार्ग की स्वीकृति, मोहनखाल मोटरमार्ग को शहीद फते सिंह के नाम से रखने की घोषणा के साथ ही बधाणीताल में पर्यटक आवास गृह बनाने की घोषणा की.

Exit mobile version