उत्तराखंड
भाजपा विधायक यौन शोषण मामला: जाने अधिवक्ता ने सचिव गृह को लिखा पत्र, सीबीआई जांच का अनुरोध किया

संवाददाता(देहरादून): जैसा की आप सभी जानते है कि विधायक पर रेप का कैस चल रहा है। इसी के चलते आज एक नई खबर निकल कर सामने आ रही है। पीड़िता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एसपी सिंह ने सचिव गृह को पत्र लिखकर सीबीआई जांच प्रकरण में कराने का अनुरोध किया है। आपको बताते चले कि कोर्ट के आदेशों पर नेहरू कॉलोनी थाने में दर्ज कराए गए रेप के मुकदमे में जांच एसआईएस कर रही है। मामले में पीड़िता के बयान जांच अधिकारी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से रिकॉर्ड करना चाहती थी जिसे पीड़िता ने देने से मना कर दिया था.
आखिर वजह क्या है उसे जानने के लिए खोले लिंक
BJP विधायक यौन शोषण मामला : महिला को अब नही रहा यकीन कहा “यह केस CBI को सौंपा जाए”