संवाददाता(देहरादून) : रेप के आरोपी भाजपा विधायक महेश नेगी भले ही हाई कोर्ट से फिलहाल अरेस्टिंग स्टे हासिल करने में सफल हो गए हो लेकिन पीड़ित पक्ष की मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए विधायक महेश नेगी व पत्नी रीता नेगी को नोटिस जारी करते हुए जांच अधिकारी से प्रगति रिपोर्ट तलब की है। मामले में अगली सुनवाई 10 नवम्बर को होगी। वरिष्ठ अधिवक्ता एसपी सिंह के मुताबिक पीड़ित पक्ष ने हाई कोर्ट की शरण ली थी और उन्हें पूरा विश्वास है कि हाइकोर्ट से सीबीआई जांच के आदेश होंगें!