लक्सर। लक्सर के भाजपा विधायक का एक वीडियो वायरल होने बवाल मच गया। वायरल वीडियो में विधायक एक व्यक्ति को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। लक्सर व हरिद्वार ग्रामीण विधायक के अलावा पुलिस के एक अधिकारी भी वीडियो में नजर आ रहे हैं। कांग्रेसियों ने जिस व्यक्ति को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, उसे कांग्रेस कार्यकर्ता बताते हुए विधायक के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने विधायक के कैंप कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया। मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बाडीटीप गांव में पिछले दिनों धर्मस्थल की चहारदीवारी के निर्माण को लेकर हुए बवाल से जुड़ा है। बवाल के मामले में गांव निवासी एक व्यक्ति की मुख्य भूमिका सामने आई थी।
वीडियो में लक्सर व हरिद्वार ग्रामीण विधायक ग्रामीणों के बीच बैठे हुए हैं। लक्सर विधायक आरोपित व्यक्ति को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सामने बैठे पुलिस अधिकारी से कार्रवाई की मांग कर रहे रहे हैं। मंगलवार को कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लक्सर में विधायक के कैंप कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। रस्तोगी ने कहा कि विधायक जिस व्यक्ति के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह कांग्रेस का कार्यकर्ता है। विधायक का ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल गलत है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रस्तोगी ने एसडीएम को ज्ञापन व वीडियो साक्ष्य देते हुए विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मौक पर बालेश्वर सिंह, रजत चौधरी, अर्जुन दाबकी, अंशु चौधरी, तुषार खटीक, अमित कुमार, मोमीन, अहसान, सोनू पालीवाल आदि मौजूद रहे। उधर लक्सर विधायक संजय गुप्ता का कहना है कि जिस व्यक्ति के बारे में पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा गया है, वह हिस्ट्रीशीटर है। उसका शस्त्र लाइसेंस भी बना है, अब एक हिस्ट्रीशीटर का शस्त्र लाइसेंस कैसे बन सकता है। साथ ही उक्त व्यक्ति ने धर्म स्थल को लेकर क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया था। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया जाना क्या अनुचित है। उन्होंने कांग्रेसियों पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया।