Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

BJP Is Building Control Rooms In Districts : मतगणना पर भाजपा बना रही मुख्यालय और जिलों में कन्ट्रोल रूम

BJP Is Building Control Rooms In Districts

BJP Is Building Control Rooms In Districts

BJP Is Building Control Rooms In Districts : देहरादून- भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव मतगणना को लेकर तैयारियों में जुट गई हैI इसके लिए पार्टी प्रदेश मुख्यालय एवं जिलो में कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं।

BJP Is Building Control Rooms In Districts : मतगणना के लिए सभी अभिकर्ताओं को जरुरी सुझाव दिए गये

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देशानुसार मतगणना को लेकर पार्टी मुख्यालय मे कंट्रोल रूम, मीडिया वार रूम एवं सभी जिलों मे भी कंट्रोल रूम बनाए हैं। साथ ही सभी जिलों मे मतगणना को लेकर किसी प्रकार की समस्याओं के निराकरण एवं समन्वय बनाने के लिए जिला समन्वयक नियुक्त किए हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए सभी अभिकर्ताओं को जरुरी सुझाव दिए गये हैं।

Exit mobile version