Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

 “बीजेपी को झूठ बोलने की आदत पड़ गई है” –आप नेता रविन्द्र जुगरान

DEHRADUN - Senior AAP leader Ravindra Jugran today called BJP a party of falsehood and propaganda during a press conference after BJP IT cell in Delhi spread false propaganda regarding oxygen audit report. Ravindra Jugran attacked the ruckus in Delhi over oxygen, accusing the BJP of doing petty politics. Addressing the media, Jugran said that the members of the Oxygen Audit Committee in Delhi have not yet approved or signed any such report, as claimed by the BJP's IT cell and leaders. Even AIIMS Director Guleria and another committee member rejected this report outright and said that they have not signed any such report and till now the report has not even been released. He said that the BJP completely failed to supply oxygen throughout the country during the Corona period and many patients lost their lives due to this shortage. He said that at first the BJP divided the oxygen supply in the entire country, now it is telling false even those patients, doctors and hospitals, who struggled during the Corona period due to lack of oxygen. He said that BJP has got into the habit of telling lies, if in fact BJP is telling the truth, then BJP should put in front of the media the signed-approved copy of that so-called report by the members of the audit committee, about which the BJP leader is telling the people of the country. Doing fraud. He said that this. The matter is of the committee formed by the Hon'ble Supreme Court, and not of any committee formed in the BJP Head Quarter. Along with this, the AAP leader said that BJP was busy in polishing its politics, then Delhi government is arranging oxygen day and night one by one. was. The work that the Center should have been doing, that work was being done by the AAP. He said that this lie of BJP has proved false even those people who lost their lives due to lack of oxygen. He said that aside from politics, the government of Delhi made every effort day and night to improve the health of the people of Delhi which is still going on. At the same time, BJP is working to find opportunities in false propaganda and disaster. Apart from this, AAP leader challenged BJP if you are ready to answer every question provided you and your IT cell oxygen audit committee instead of false propaganda. Submit a signed report.

देहरादून – दिल्ली में बीजेपी आईटी सेल द्वारा ऑक्सीजन ऑडिट रिपोर्ट को लेकर झूठा प्रचार करने पर आज आप के वरिष्ट नेता रविंद्र जुगरान ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी को झूठ और दुष्प्रचार करने वाली पार्टी बताई। रविंद्र जुगरान ने  दिल्ली में ऑक्सीजन  को लेकर मचे बवाल पर बीजेपी पर ओछी राजनीति करने का भी आरोप लगाते हुए हमला बोला। जुगरान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में ऑक्सिजन ऑडिट कमेटी के सदस्यों ने ऐसी कोई  रिपोर्ट अभी तक अप्रूव्ड  या साइन ही नहीं की ,जैसा बीजेपी का आईटी सेल और नेता  दावा कर रहे हैं। यहां तक एम्स के निदेशक गुलेरिया और एक और कमेटी के सदस्य ने भी इस रिपोर्ट को एक सिरे से नकार दिया और कहा उन्होंने ऐसी किसी रिपोर्ट को साइन ही नहीं किया और अभी तक रिपोर्ट जारी भी नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि बीजेपी कोरोना काल के दौरान पूरे देश में ऑक्सीजन  सप्लाई करने में पूरी तरह नाकाम रही और कई मरीजों को इस कमी से अपनी जान गंवानी पडी। उन्होंने कहा कि पहले तो बीजेपी ने पूरे देश में ऑक्सिजन सप्लाई का बँटाधार किया, अब उन मरीजों, डाक्टर्स और अस्पतालों को भी झूठा बता रहे हैं ,जो ऑक्सीजन की कमी से कोरोना काल में जूझते रहे।

उन्होंने कहा कि बीजेपी को झूठ बोलने की आदत पड़ गई है,अगर वाकई में बीजेपी सच बोल रही है तो बीजेपी उस तथाकथित रिपोर्ट की- ऑडिट कमेटी के सदस्यों द्वारा साइन अप्रूव्ड कॉपी मीडिया के सामने रखे, जिसके बारे में बीजेपी नेता देश की जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये. मामला माननीय सुप्रीम कोर्ट की बनाई कमेटी का है, ना कि बीजेपी हैड क्वार्टर में बनी किसी कमेटी का ।इसके साथ ही आप नेता ने कहा कि बीजेपी अपनी राजनीति चमकाने में व्यस्त थी, तब दिल्ली सरकार दिन-रात एक करके ऑक्सीजन की व्यस्थ्या कर रही थी। जो काम केंद्र को करना चाहिए था ,वो काम आप पार्टी कर रही थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के इस झूठ ने उन लोगों को भी झूठा साबित किया है जो लोग ऑक्सीजन के कमी के कारण अपनी जान से हाथ धो बैठे। उन्होंने कहा कि एक तरफ  राजनीति से हटकर दिल्ली की सरकार ने दिन रात एक करके दिल्ली की जनता की सेहत के सुधार के लिए हर संभव प्रयास किए जो अभी भी जारी हैं। वहीं बीजेपी झूठा प्रचार और आपदा में अवसर ढूंढने का काम कर रही है।इसके अलावा आप नेता ने बीजेपी को चैलेंज करते हुए अगर आपके हर सवाल का जवाब देने के लिए आप तैयार है बशर्त आप और आपका आईटी सेल झूठा प्रचार के बजाय ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी  की साईन की हुई रिपोर्ट पेश करे।

 

Exit mobile version