
ज्योती यादव,डोईवाला। विधायक बृजभूषण गैरोला ने जीवन वाला माजरी ग्रांट में 41 लाख की लागत से बनने वाली 01 किलोमीटर लंबी सड़क का पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया सड़क बनाने का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा।
विधायक गैरोला ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजना के तहत मे क्षेत्र में सभी जगह विकास कार्य हो रहे हैं उन्होंने कहा कि विकास कार्य उनकी पहली प्राथमिकता है जनहित के कार्यों में सदैव तत्परता के साथ डोईवाला विधानसभा का विकास मुख्य लक्ष्य है इस दौरान उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण कर समस्या का संज्ञान लिया।
इस दौरान ग्राम प्रधान जीवनवाला परमजीत कौर,माजरी मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह बस्सी,कनिष्ठ प्रमुख विनोद राणा, राजकुमार राज, गुरजीत सिंह लाडी आदि भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।