Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

भाजपा सरकार जनता के मुद्दों से कर रही है किनारा–पूर्व मुख्य मंत्री “हरिश रावत”

ज्योती यादव,डोईवाला। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार जनहित के मुद्दों की उपेक्षा कर रही है बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी मंगलवार को कुड़कावाला में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अनुसूचित जाति के लोगों को सम्मानित किया।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समस्याओं की अनदेखी कर रही है जिससे आम जनता त्रस्त हो रही है कहा कि जनता को कांग्रेस और भाजपा दोनों शासनकाल का तुलनात्मक अध्ययन करके ही आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मत को देना चाहिए।

कहा कि 70 साल में कांग्रेस ने देश को एक नई दिशा और दिशा प्रदान कर विकसित रूप देने का काम किया वहीं भाजपा सरकार सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों को बेचने का काम कर रही है इससे बेरोजगारी चरम पर जा रही है।

कार्यक्रम में गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल, सागर मनवाल,कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल,सुनील बर्मन, रश्मि देवरानी, करतार नेगी, महेंद्र भट,गौरव मल्होत्रा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version