Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

BJP Foundation Day : स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी ने मनाया जश्न, नवनियुक्त विधायक भी पहुंचे जश्न में..!

BJP Foundation Day

BJP Foundation Day

रिर्पोट– ज्योति यादव

BJP Foundation Day : आज भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर जिला देहरादून में स्थापना दिवस सभी मंडलों में बहुत धूमधाम से मनाया गया इसी क्रम में डोईवाला के गणपति वेडिंग पॉइंट में आयोजित कार्यक्रम में विधायक डोईवाला श्री बृज भूषण गैरोला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उदबोधन को एल ई डी के माध्यम से सुना देखा गया ।

BJP Foundation Day : आज देश मजबूती के साथ बदल रहा

प्रधान मंत्री ने कहा कि आज देश मे दो तरह की सोच काम कर रही है एक देश भक्ति व दूसरी परिवार भक्ति , आज देश मजबूती के साथ बदल रहा है और आगे बढ़ रहा है।

BJP Foundation Day : योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने का प्रयास करे

इस सुभावसर पर विधायक बृज भूषण गैरोला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी परिवार वाद पर विश्वास करने वाली पार्टी नही है बल्कि वह संगठन है और जिसका हर कार्यकर्ता इस संगठन की ताकत है। आज हमारे संगठन की ही शक्ति है कि भाजपा देश मे ही नही अपितु विश्व मे सबसे बड़े राजनैतिक दल के रूप में उभरकर आयी है । श्री गैरोला ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है कि वो केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने का प्रयास करे ।

BJP Foundation Day : डोईवाला में 29000 से अधिक वोट से जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष विनय कंडवाल व जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत ने कहा कि ये हमारे कार्यकर्ताओ की ही मेहनत व संगठन की नीतियों का परिणाम है कि आज हमने इस चुनाव में कई मिथक तोड़े है और डोईवाला में 29000 से अधिक वोट से जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

BJP Foundation Day : इस अवसर पर प्रदेश प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे

इस अवसर पर प्रदेश प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव सैनी जिला उपाध्यक्ष नगीना रानी कार्यक्रम संयोजक ईश्वर रौथान पुष्कर नेगी, पंकज शर्मा, महिला मोर्चा महामंत्री ममता नयाल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप नेगी दिनेश सजवान लच्छीराम लोधी, मनीष यादव, राकेश डोभाल, विनीत मनवाल अवतार सिंह, हिमांशु राणा,नरेंद्र नेगी जेपी गैरोला, सोनू गोयल, कुसुम सिद्धू , उषा कोठारी,आशा सेमवाल ,गीता सावंत पूनम चौधरी, सरोज भंडारी, रोहित छेत्री, प्रकाश कोठारी, आरती लखेरा राममूर्ति ताई सुरेश सैनी , नितिन बर्थवाल, मुन्ना सिंह चौहान सम्पूर्णानंद ध्यानी सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Exit mobile version