Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

BJP Election Slogan : कांग्रेस के ‘तीन तिगाड़ा-काम बिगाड़ा’ स्लोगन लॉन्च के बाद, अब बीजेपी ने निकाला चुनावी स्लोगन

BJP Election Slogan

BJP Election Slogan

BJP Election Slogan : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड पार्टियों में गर्मा- गर्मी दिखाई देने लगी है। चुनाव की तारीख पास आने के साथ ही पार्टियों में खुद को बेस्ट साबित करने की होड़ लग गई है। जहां कांग्रेस की ओर से अनुभवी पूर्व सीएम हरीश रावत ने पूरी तरह से मोर्चा संभाला हुआ है तो बीजेपी की कमान युवा चेहरे के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों में है। कांग्रेस ने जहां सीधे-सीधे बीजेपी काल के तीनों मुख्यमंत्रियों को निशाना बनाकर ‘तीन तिगाड़ा-काम बिगाड़ा’ स्लोगन लॉन्च किया तो कांग्रेस के इसी कदम का जवाब देते हुए आज वही तीन मुख्यमंत्री एक साथ एक मंच पर आए।

BJP Election Slogan : बीजेपी का नया चुनावी स्लोगन लॉन्च किया।

बीजेपी का नया चुनावी स्लोगन लॉन्च किया। ‘परवाह उत्तराखंड की करती है भाजपा…किया है, करती है, करेगी सिर्फ भाजपा’।आज देहरादून बीजेपी मुख्यालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक साथ पत्रकार वार्ता की। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक भी वहां मौजूद थे। पार्टी का ये कदम सीधे तौर पर एकजुटता दिखाने की कोशिश माना जा रहा है। लंबे समय बाद ऐसा पहली बार है जब पांच साल का कार्यकाल में तीन मुख्यमंत्री जो बदले गए हैं वो एक ही मंच पर नजर आए हैं।

BJP Election Slogan : इस चुनावी नारे में उत्तराखंड की जनता की भावनाओं को रखा गया

वहीं इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि उनके इस चुनावी नारे में उत्तराखंड की जनता की भावनाओं को रखा गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मुद्दा भी उठाया गया। सीएम ने एक निजी चैनल के स्टिंग का हवाला देते हुए कहा कि, उस स्टिंग में पंजाब पुलिस के बड़े अधिकारी कैमरे पर बोलते दिखाई दिए हैं कि उन्होंने सारी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी थी।

BJP Election Slogan : बड़ी साजिश की ओर इशारा

इसके बाद भी ऐसी चूक होना बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह पहले से तय था, स्टिंग ऑपरेशन में स्पष्ट सुना जा सकता है, यह सब पंजाब सरकार की मिलीभगत से हुआ है। स्टिंग से पंजाब सरकार पूरी तरह बेनकाब हुई है और इस पर कांग्रेस आलाकमान को जवाब देना चाहिए।

Exit mobile version