Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने की मंत्री यतिस्वरानंद से मूलाकात, चीनी कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर की चर्चा

BJP delegation met Minister Yetiswaranand, discussed about the problems of Chinese employees

डोईवाला-  ज्योति यादव

डोईवाला – मंगलवार को कैबिनेट मंत्री यतिस्वरानंद स्वामी महाराज से भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल चीनी कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर मंत्री से मिले । मृतक आश्रित को नॉकरी विषयक , खोई से निजात दिलाने , और सीजनल कर्मचारियों की समस्याओ को प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री के समक्ष रखा , मंत्री जी ने  संबंधित अधिकारियों को अति शीघ्र समस्या समाधान  का आस्वाशन दिया ।मौके पर विधानसभा प्रभारी द्वारा भाजपा / पूर्व प्रधान  नरेंद्र सिंह नेगी ,सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र  बेलवाल ,सुषमा आर्य मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा ,दीपक कुमाई ,सरिता जयसवाल , हिमांशु चमोली प्रदेश मंत्री आदि उपस्थित रहे ।

Exit mobile version