Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की मुख्यमंत्री धामी से की मूलाकात, इन समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

Doiwala- The BJP delegation today met Chief Minister Dhami regarding the major problems of the Doiwala Assembly. During this, the delegation told that most of the part of the road from Bhaniyawala to Thana Chowk comes in the middle of the forest, in which there is a possibility of untoward happening due to lack of lighting. Due to which, a demand was made from the Chief Minister for street lighting on the said road and to solve the serious problem of drinking water in Bhaniyawala ward number 10 village of Municipality Doiwala, a memorandum was handed over to the Mussoorie Dehra Development Authority regarding installation of drinking water tube wells and elimination from rural areas. At the same time, the Chief Minister assured the BJP delegation to solve the above problems.

रिपोर्ट -ज्योति यादव

डोईवाला- भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने आज डोईवाला विधानसभा की प्रमुख समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की । इस दौरान  प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि भानियावाला  से थानों चौक तक अधिकांश सड़क का हिस्सा जंगल के बीच में आता है ,जिसमें प्रकाश व्यवस्था ना होने के कारण अनहोनी की आशंका बनी रहती है । जिसके चलते  मुख्यमंत्री से उक्त मार्ग पर पथप्रकाश व्यवस्था की मांग की गई तथा नगर पालिका डोईवाला के वार्ड नंबर 10 ग्राम भानियावाला में पेयजल की गंभीर समस्या के समाधान के लिए पेयजल नलकूप लगाने एवम मसूरी देहरा विकास प्राधिकरण को ग्रामीण क्षेत्रों से समाप्त किए जाने विषयक ज्ञापन सौंपा |वहीं  मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रतिनिधिमंडल को  उक्त समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन दिया प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा प्रभारी पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी ,सांसद प्रतिनिधि मीडिया रविन्द्र  बेलवाल , विजय बक्शी , दीपक कुमाई आदि उपस्थित रहे ।

Exit mobile version