Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बने इस निजी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति

Bharatiya Janata Party has declared Dr VK Singh as the candidate for the post of District Panchayat President. In the presence of Deputy CM Keshav Prasad Maurya and Cabinet Minister Siddharth Nath Singh, State Vice President Laxman Acharya announced VK Singh as party candidate in a program organized at a guest house located in Civil Lines on Sunday. State Vice President Laxman Acharya told that this time VK Singh was elected as a member of Zilla Panchayat from ward number 13 of Hadiya Vidhan Sabha. Seeing his good image and dedication to the party, he made him a candidate for the post of District Panchayat President. He said that on the day of Ganga Dussehra, the party made VK Singh its candidate only after consultation with the local people's representatives of Prayagraj to realize and give impetus to the dream of village Swaraj.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, बालापार, गोरखपुर के कुलाधिपति बने हैं। इस निजी विश्वविद्यालय के कुलपति हैं मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी तथा प्रति कुलाधिपति प्रो. यूपी सिंह को बनाया गया है। विश्वविद्यालय के कार्य परिषद की पहली बैठक भी 24 जून को होगी।

दरअसल, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक आदर्श विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित करना चाहते हैं। इस विश्वविद्यालय में इसी सत्र से अध्यापन कार्य भी शुरू होने वाला है। विश्वविद्यालय कार्यसमिति का प्रस्तावित प्रारूप भी तैयार कर लिया गया है।

एमपी पीजी कॉलेज जंगल धुसड़ के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार राव को कुलसचिव नियुक्त किया गया है। डॉक्टर राव ने बताया कि कार्यसमिति में आठ सदस्य हैं। कार्यसमिति की पहली बैठक 24 जून को दोपहर एक बजे से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सभागार में आयोजित किया गया है। बैठक की कार्यवृत्त शीघ्र ही सभी सम्मानित सदस्यों को भेज दी जाएगी।

 

Exit mobile version