Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

भाजपा जीरो टॉलरेंस के नाम पर जनता को कर रही भ्रमितः दिवाकर

देहरादून। उत्तराखंड क्रान्ति दल के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट ने कहा कि भाजपानीत त्रिवेंद्र सरकार भले ही जीरो टॉलरेंस की बात कर रही है, लेकिन सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी है। खुद भाजपा कार्यालय रिंग रोड पर प्रदेश कार्यालय की भूमि भी संदेह के घेरे में है। दल के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि वह भूमि रानी पद्मावती और सीलिंग की भूमि है। किस तरह से भाजपा ने इस भूमि का बैनामा किया, स्पष्ट करना चाहिए।
राज्य सरकार के विधायक और नेता तक सरकारी भूमियों में कब्जे कर रहे हैं। इसी तरह से भाजपा का नेता विनय गोयल बल्लूपुर में अवैध निर्माण कर रहे है। आवासीय कॉलोनी बल्लूपुर खसरा नम्बर 104/1 जो विनय गोयल और बसंत विहार के भाजपा पार्षद की पत्नी के नाम बैनामा है। आवासीय भूखंड पर व्यवसायिक काम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने जब इसकी शिकायत की तो उन्हें धमकाया जा रहा है। सरकार की शह पर भाजपा के विधायकों और नेताओं की खुली गुंडागर्दी चल रही है। उन्होंने कहा कि उक्रांद भाजपा के जीरो टॉलरेंस की पोल को जनता के बीच ले जाकर उजागर करेगा। दल आगमी विधानसभा चुनाव में 70 विधानसभा सीटों पर दमदार तरीके से लड़ेगा। साथ ही क्षेत्रीय ताकतों एवम संगठनों को साथ मे लेकर चलेगा। उन्होंने कहा कि दल में पुराने साथियों की वापसी करायी जायेगी। जिसके लिये वरिष्ठ नेताओं की एक कमेठी प्रयास करेगी। उत्तराखंड क्रान्ति दल किसानों के द्वारा किये जा रहे आंदोलन का दल समर्थन करता है। प्रेस वार्ता में सुरेंद्र सिंह पांगती, सुनील ध्यानी, पीसी थपलियाल, सुरेंद्र कुमार, प्रमिला रावत, समीर मुंडेपी, शिवप्रसाद सेमवाल, बृजमोहन सिंह सजवाण आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version