Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बीजेपी और कांग्रेस पर आप पार्टी के नवीन पेरशाली ने निशाना साधा।

bjp-and-congress-hit-out-at-aaps-naveen-pershali

देहरादून :प्रवक्ता नवीन पेरशाली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरीश रावत को दिया खुली डिबेट का न्योता कहा हम बताएंगे कैसे मिलेगा एक लाख रोजगार वह भी 1 साल में नहीं छे महीने में कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए उनसे पूछा उत्तराखंड में मुफ्त बिजली पानी मुफ्त अच्छी शिक्षा मुक्त विश्व विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं और महिलाओं के लिए मुफ्त ट्रांसपोर्ट जैसी योजनाएं क्यों नहीं है जबकि दिल्ली और उत्तराखंड का बजट लगभग बराबर ही है और दिल्ली की आबादी 2 करोड़ है वहीं उत्तराखंड की एक दशमलव 15 करोड़ है प्रवक्ता नवीन पेरशाली ने कहा केजरीवाल पर सवाल उठाने से पहले बताइए कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने खुद कितने युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाए 2016 में अपने 30000 युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की थी वह पूरी क्यों नहीं हुई और क्यों उनके मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए हजारों उपनल कर्मचारियों पर रोजगार आंदोलन में लाठियां बरसाई गई कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नवीन ने कहा आप की पार्टी खुद अपने नेताओं का पलायन नहीं रोक पा रही तो उत्तराखंड में पलायन पर आप कैसे लगाम लगाएंगे।

रिपोर्ट संध्या कौशल.

Exit mobile version